{"_id":"693be958f07715b327037d88","slug":"bihar-news-farmers-block-traffic-on-aunta-simaria-and-rajendra-setu-bridges-highway-jammed-crops-submerged-2025-12-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: औंटा-सिमरिया और राजेंद्र सेतु को किसानों ने किया ठप, इस कारण से हाईवे पर कर रहे प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: औंटा-सिमरिया और राजेंद्र सेतु को किसानों ने किया ठप, इस कारण से हाईवे पर कर रहे प्रदर्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना/ मोकामा
Published by: आदित्य आनंद
Updated Fri, 12 Dec 2025 03:37 PM IST
सार
STP के पानी से डूब रही फसल को देख पटना के किसान उग्र हो गए। शुक्रवार को किसानों ने NH-31, NH-31A, सिक्स लेन सेतु और राजेंद्र सेतु पर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया।
विज्ञापन
हाईवे पर प्रदर्शन करते किसान।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना के बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में मोकामा नगर परिषद के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) से सीधे टाल क्षेत्र में छोड़े जा रहे पानी के कारण सैकड़ों बीघा में लगी फसल डूब चुकी है। किसानों गुहार लगाकर थक गए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद शुक्रवार को किसान उग्र हो उठे और पटना से बेगूसराय जाने वाली सड़क (NH-31, NH-31A) नई सिक्स लेन पुल (ओंटा-सिमरिया) सहित राजेंद्र सेतु पर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया। करीब सभी मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पटना से बेगूसराय जाने और आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के कारण राहगीर परेशान हैं। गुस्साए किसान सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
Trending Videos
सड़क पर ही खटिया लगाकर प्रदर्शन करते किसान।
- फोटो : अमर उजाला
गुस्साए किसानों का कहना है कि नगर परिषद की लापरवाही से रोजाना लाखों लीटर वेस्टेज पानी टाल में गिराया जा रहा है। इससे उनकी तैयार फसल बर्बाद हो रही हैं और अब तो स्थिति यह है कि टाल क्षेत्र की ओर जाने वाले रास्ते भी जलमग्न हो चुके हैं। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक स्थायी समाधान नहीं निकलेगा, आंदोलन जारी रहेगा। इधर, किसानों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसानों को समझा बुझाकर शांत करवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों की फसलें डूबी।
- फोटो : अमर उजाला
मौके पर मोकामा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार और हाथीदह थाना अध्यक्ष रंजन कुमार पहुंचे और किसानों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने की कोशिश की। इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि वुडको अधिकारियों से बात की गई है। तात्कालिक राहत के लिए कई हैवी पंप लगाकर पाइपलाइन के माध्यम से इस पानी को टाल के बजाय सीधे गंगा में गिराने की व्यवस्था की जा रही है। विभाग जल्द ही किसानों को इस समस्या से निजात दिल देगा।