सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   The boy was showing off with a poisonous cobra the snake suddenly threw poison on his face Video Viral

Viral Video: जहरीले कोबरा के साथ रंगबाजी दिखा रहा था लड़का, सांप ने अचानक से मुंह पर ही फेंक दिया जहर

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 02 Jul 2025 05:15 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: वीडियो में सहाबात ने काला चश्मा पहन रखा था और वह कोबरा को हाथ में लेकर उसे घूरते हुए मस्ती कर रहे थे। वह बिल्कुल बेफिक्र नजर आ रहे थे, मानो उन्हें कोई डर ही नहीं था। लेकिन तभी कोबरा ने अपनी खासियत का इस्तेमाल करते हुए तेजी से जहर उनकी आंखों पर फेंक दिया।

The boy was showing off with a poisonous cobra the snake suddenly threw poison on his face Video Viral
कोबरा ने शख्स की आंखों में फेंका जहर - फोटो : इंस्टाग्राम @planckton73
loader

विस्तार
Follow Us

इंडोनेशिया के मशहूर कंटेंट क्रिएटर सहाबात आलम का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सहाबात को एक बेहद खतरनाक और जहरीले स्पिटिंग कोबरा  के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। शुरू में सब कुछ ठीक लगता है, लेकिन अचानक ऐसा कुछ होता है जिसे देखकर लोगों की सांसें थम जाती हैं। वीडियो में कोबरा अचानक उनके चेहरे की तरफ जहर फेंक देता है, जो सीधा सहाबात की आंखों में चला जाता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है।

विज्ञापन
Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में सहाबात ने काला चश्मा पहन रखा था और वह कोबरा को हाथ में लेकर उसे घूरते हुए मस्ती कर रहे थे। वह बिल्कुल बेफिक्र नजर आ रहे थे, मानो उन्हें कोई डर ही नहीं था। लेकिन तभी कोबरा ने अपनी खासियत का इस्तेमाल करते हुए तेजी से जहर उनकी आंखों पर फेंक दिया। जैसे ही जहर आंखों में पड़ा, सहाबात के चेहरे पर तेज दर्द और जलन साफ दिखाई देने लगी। वह घबराकर तुरंत पीछे हट गए और अपनी आंखें मलने लगे। यह सब कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और वीडियो यहीं खत्म हो जाता है। इस खतरनाक घटना को देखकर लोग दंग रह गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by SAHABAT ALAM (@sahabatalamreal)




खतरनाक वीडियोज बनाने के लिए मशहूर है सहाबात
यह छोटा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर @sahabatalamreal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था। पोस्ट होते ही यह वायरल हो गया और खबर लिखे जाने तक इसे 80 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे। लोग इस वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग सहाबात को पागल कह रहे हैं, तो कुछ उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि सहाबात पूरी तरह सुरक्षित हैं। उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर पता चलता है कि वह इस तरह के खतरनाक वीडियोज बनाकर ही मशहूर हुए हैं और अक्सर इस तरह के जोखिम भरे काम करते रहते हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इस वीडियो को देखकर मेरी रूह कांप गई।” एक और यूजर ने लिखा, “भाई, जिंदगी इतनी सस्ती नहीं है, मौत से क्यों खेल रहे हो?” किसी ने पूछा, “ये इंसान बचा भी है या नहीं?” वहीं एक अन्य ने लिखा, “अब तो सारी बहादुरी हवा हो गई।” यह वीडियो एक बार फिर सोचने पर मजबूर करता है कि क्या सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के लिए इतनी खतरनाक हरकतें करना सही है? सहाबात जैसे कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह उनका पेशा है, लेकिन इस तरह के स्टंट कभी-कभी जानलेवा भी हो सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed