{"_id":"6868aa023d044e1c960bfbc1","slug":"the-girl-was-addicted-to-using-the-phone-the-angry-mother-taught-her-such-a-big-lesson-video-goes-viral-2025-07-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: लड़की को थी फोन चलाने की लत, गुस्से से तिलमिलाई मां ने सिखाया इतना बड़ा सबक, वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: लड़की को थी फोन चलाने की लत, गुस्से से तिलमिलाई मां ने सिखाया इतना बड़ा सबक, वीडियो हुआ वायरल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 05 Jul 2025 09:59 AM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: हाल ही में, एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां ने अपनी बेटी की मोबाइल की आदत छुड़ाने के लिए बेहद अनोखा तरीका अपनाया।

मां ने फोन की आदत छुड़ाने के लिए किया यह काम
- फोटो : एक्स@Awesomevideos07
विस्तार
आज के समय में मोबाइल फोन हमारी दिनचर्या का इतना बड़ा हिस्सा बन चुका है कि इसके बिना जिंदगी अधूरी सी लगने लगी है। मगर यही मोबाइल कई बार घर के माहौल को बिगाड़ देता है। हाल ही में, एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां ने अपनी बेटी की मोबाइल की आदत छुड़ाने के लिए बेहद अनोखा तरीका अपनाया। वीडियो में मां अपनी बेटी के चेहरे पर ही मोबाइल फोन को टेप से चिपका देती है, ताकि बेटी को उसकी लत का एहसास हो सके। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि लड़की खाने की मेज पर बैठी है और उसकी नजरें लगातार फोन की स्क्रीन पर जमी हुई हैं। लड़की की यह हरकत देखकर मां गुस्से में आ जाती है और तुरंत टेप उठा लाती है। इसके बाद मां अपनी बेटी के चेहरे पर फोन को चिपका कर उसके चारों तरफ टेप लपेट देती है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि मां ने फोन समेत बेटी का पूरा चेहरा टेप से कसकर बांध दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Mom of the year 😂😂 pic.twitter.com/SGOXpFT8Es
— Awesome Videos ❤️ (@Awesomevideos07) July 1, 2025
वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
यह दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Awesomevideos07 अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे अब तक 7.5 मिलियन यानी 75 लाख बार देखा जा चुका है और 91 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई यूजर्स ने मां की इस तरकीब की तारीफ की और इसे बच्चों को फोन की लत से बचाने के लिए सही कदम बताया। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “ये मां तो कमाल की है। बच्चों को फोन से दूर रखने के लिए ऐसे ही कदम जरूरी हैं।” वहीं, किसी ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “इससे पहले कि मेरी मां यह वीडियो देख ले, कोई इसे जल्दी से हटा दो।”
दो वर्गों में बंटा सोशल मीडिया
यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बहस भी छिड़ गई है कि बच्चों की आदत सुधारने के लिए इस तरह के सख्त तरीके सही हैं या नहीं। कुछ लोग इसे माता-पिता की मजबूरी और बच्चों की भलाई के लिए उठाया गया कदम मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे बच्चों के मानसिक विकास के लिए नुकसानदायक बता रहे हैं। फिलहाल यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खूब खींच रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है।