सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   The grooms friend refused to dance on stage the boy danced on the request of his sister in law Video Viral

Viral Video: स्टेज पर दूल्हे के दोस्त ने डांस करने से किया मना, लेकिन साली की रिक्वेस्ट पर लड़के ने लगाए ठुमके

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 23 Jun 2025 10:03 AM IST
सार

Viral Video: वीडियो की शुरुआत में स्टेज पर दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ खड़ा नजर आता है। दुल्हन पहले से ही मस्ती में डांस कर रही होती है और अपने दूल्हे को भी नाचने के लिए कहती है। लेकिन दूल्हा कुछ हिचकिचाहट दिखाता है क्योंकि उसके दोस्त और भाई उसे लगातार समझा रहे होते हैं कि स्टेज पर डांस करना उसे शोभा नहीं देता

विज्ञापन
The grooms friend refused to dance on stage the boy danced on the request of his sister in law Video Viral
स्टेज पर दूल्हे ने किया गजब का डांस - फोटो : इंस्टाग्राम @studentgyaan
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय शादियों में जितना महत्व रस्मों-रिवाजों का होता है, उतनी ही अहम भूमिका होती है नाच-गाने, हंसी-मजाक और रिश्तों के बीच की खास केमिस्ट्री की। खासतौर पर जीजा-साली के रिश्ते में जो तंज, मस्ती और अपनापन होता है, वो शादी की रौनक को दोगुना कर देता है। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हा, दोस्तों और भाइयों की मना करने के बावजूद, अपनी साली के एक प्यार भरे रिक्वेस्ट पर स्टेज पर डांस करने को तैयार हो जाता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में स्टेज पर दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ खड़ा नजर आता है। दुल्हन पहले से ही मस्ती में डांस कर रही होती है और अपने दूल्हे को भी नाचने के लिए कहती है। लेकिन दूल्हा कुछ हिचकिचाहट दिखाता है क्योंकि उसके दोस्त और भाई उसे लगातार समझा रहे होते हैं कि स्टेज पर डांस करना उसे शोभा नहीं देता या शायद "भाई लोग क्या सोचेंगे" जैसी बातें कर रहे होते हैं। दूल्हा भी शुरुआत में उनकी बातों से सहमत नजर आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Studentgyaan (@studentgyaan)




साली की रिक्वेस्ट पर जीजा ने लगाए ठुमके
हालांकि, अचानक सीन में आता है एक दिलचस्प मोड़, जब साली साहिबा स्टेज पर पहुंचती है। वो दूल्हे से मुस्कुराकर कहती है, "जीजू, डांस करिए ना।" और इस एक लाइन में दूल्हा एक झटके में अपना फैसला बदल देता है। वह दोस्तों की सलाह को नजरअंदाज करते हुए अपनी दुल्हन का साथ देने के लिए स्टेज पर थिरकने लगता है। वीडियो में दूल्हा पूरे जोश के साथ कमर मटकाते और ताल में ताल मिलाते हुए नजर आता है।

वीडियो पर यूजर्स ने ली चुटकी
इस वायरल क्लिप को इंस्टाग्राम पर @studentgyaan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर हजारों लाइक्स और व्यूज आ चुके हैं। साथ ही कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने लिखा, "साली का जादू ऐसा चला कि जीजा भूल गए सब ज्ञान।" एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, "बिहार की शादियों में तो यही होता है।" तीसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "ऐसा डांस तो मैं भी करूंगा, आखिर साली को इम्प्रेस करना बनता है।"

कुछ यूजर्स ने किया विरोध
हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस पर संजीदा सवाल भी उठाए। एक ने लिखा, "शादी में इतना ओपन डांस करना ठीक नहीं लगता, रिश्तेदार क्या सोचेंगे?" लेकिन दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को शादी की खुशी का अवसर मान रहे हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed