सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   The place siberia where even boiling water turns to ice in seconds how do people bathe there

Viral Video: वो जगह जहां खौलता हुआ पानी भी चंद सेकेंड में बन जाता है बर्फ, वहां कैसे नहाते हैं लोग? जानें

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 06 Nov 2025 10:06 AM IST
सार

Viral Video: यह गांव ‘पोल ऑफ कोल्ड’ के नाम से जाना जाता है। यहां का हाल यह है कि अगर आप उबलता हुआ पानी लेकर हवा में फेंक दें तो वो झट से बर्फ के कणों में बदल जाता है। इस असर को वैज्ञानिक भाषा में मपेम्बा इफेक्ट कहा जाता है।

विज्ञापन
The place siberia where even boiling water turns to ice in seconds how do people bathe there
खास तरीके से नहाते हैं लोग - फोटो : इंस्टाग्रामnexological
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोचिए, सुबह उठते ही बाथरूम जाना है और बाहर का तापमान माइनस 71 डिग्री सेल्सियस है। इतनी ठंड कि सांस भी जम जाए। ऐसे में नहाना तो दूर, पानी को देख कर ही शरीर कांप जाए। लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी है, जहां लोग इसी हालात में रहते हैं। रूस के साइबेरिया का ओयम्याकोन गांव। इसे दुनिया का सबसे ठंडा आबाद इलाका कहा जाता है और वहां की जिंदगी सच में किसी फिल्मी सर्वाइवल मिशन से कम नहीं लगती। तो सोचिए कि यहां लोग कैसे नहाते होंगे। आइए जानते हैं।

Trending Videos


खौलता पानी भी बन जाता है बर्फ
यह गांव ‘पोल ऑफ कोल्ड’ के नाम से जाना जाता है। यहां का हाल यह है कि अगर आप उबलता हुआ पानी लेकर हवा में फेंक दें तो वो झट से बर्फ के कणों में बदल जाता है। इस असर को वैज्ञानिक भाषा में मपेम्बा इफेक्ट कहा जाता है। यानी यहां का तापमान इतना कम है कि गर्म चीजें भी पलभर में ठंडी होकर जम जाती हैं। अब जरा सोचिए, इस जगह पर नहाने की हिम्मत कौन करेगा?
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Nexo Logical (@nexological)




रोज नहीं नहाते हैं लोग
असल में ओयम्याकोन के लोग रोज नहीं नहाते। वहां नहाने के लिए खास दिन तय होते हैं, क्योंकि इतनी ठंड में नहाना आसान नहीं होता। यहां नहाना एक आदत नहीं, बल्कि किसी बड़े इवेंट की तरह होता है। इतनी ठंड में पानी डालना तो छोड़िए, साबुन भी शरीर पर लगाते ही जम जाता है। इसलिए वहां के लोग एक खास तरीके से नहाते हैं, जिसे ‘बान्या’ कहा जाता है।

खास तरीके से नहाते हैं लोग
बान्या लकड़ी से बना एक पारंपरिक बाथ हाउस होता है, कुछ-कुछ हमारे देश के पुराने हमाम जैसा। इसमें सुबह से ही लोग लकड़ी इकट्ठा करते हैं और उसे जलाकर अंदर गर्माहट लाते हैं। एक स्थानीय महिला क्युन बी ने अपने यूट्यूब वीडियो में बताया कि बान्या तैयार करने में पूरा दिन लग जाता है। घंटों तक आग जलाने के बाद जब अंदर का तापमान 80 से 100 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है, तब जाकर लोग नहाने की तैयारी करते हैं।

रखनी पड़ती है सावधानी
बान्या के अंदर का माहौल बेहद गर्म और भाप से भरा होता है। लोग वहां जाकर अपने शरीर को गर्म करते हैं और फिर धीरे-धीरे पानी डालकर नहाते हैं। लेकिन असली मुश्किल तब होती है जब वे बाहर निकलते हैं क्योंकि बाहर का तापमान माइनस 71 डिग्री सेल्सियस होता है। अंदर उबलती भाप और बाहर बर्फीली हवा शरीर को झटका न लगे, इसके लिए बहुत सावधानी रखनी पड़ती है। क्युन बी बताती हैं कि बान्या से बाहर निकलने से पहले लोग अपने शरीर पर तेल या क्रीम लगाते हैं। इससे उनकी त्वचा फटने से बचती है क्योंकि इतनी ठंड में नमी पलभर में गायब हो जाती है। कई लोग नहाने के बाद कुछ देर तक बान्या के पास ही रहते हैं ताकि शरीर का तापमान धीरे-धीरे नॉर्मल हो जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed