सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   The whole village cried at the departure of this teacher children also cried while hugging the madam know Why

Viral Video: इस टीचर की विदाई पर रोया पूरा गांव, बच्चे भी मैडम से लिपट फूट-फूटकर रोए, जानें क्या है पूरी कहानी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 04 Jul 2025 04:40 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: वीडियो में साफ दिख रहा है कि रेखा मैम ने अपने पूरे कार्यकाल में बच्चों और गांववालों को शिक्षा का महत्व समझाने में कितनी मेहनत की थी। उन्होंने न केवल बच्चों को पढ़ाया, बल्कि शिक्षा के प्रति जागरूकता भी फैलाई, जिसकी वजह से पूरा गांव उन्हें दिल से चाहता था।

The whole village cried at the departure of this teacher children also cried while hugging the madam know Why
इस टीचर की बिदाई समारोह में रोया पूरा गांव - फोटो : एक्स

विस्तार
Follow Us

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के आदर्श मध्य विद्यालय से सामने आए इस भावुक वीडियो ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि शिक्षक और छात्रों का रिश्ता कितना सच्चा और मजबूत होता है। यह वीडियो उस वक्त का है जब स्कूल की शिक्षिका रेखा, जिन्होंने इस विद्यालय में पूरे 22 साल तक पढ़ाया, का ट्रांसफर हो गया। जैसे ही यह खबर गांव और स्कूल में फैली, वहां के बच्चे, उनके माता-पिता और गांव के लोग इतने भावुक हो गए कि वे दौड़कर स्कूल पहुंच गए ताकि उन्हें विदाई दे सकें। यह विदाई समारोह इतना भावनात्मक था कि जिसने भी यह सब देखा, उसकी आंखें भी नम हुए बिना नहीं रह सकीं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ दिख रहा है कि रेखा मैम ने अपने पूरे कार्यकाल में बच्चों और गांववालों को शिक्षा का महत्व समझाने में कितनी मेहनत की थी। उन्होंने न केवल बच्चों को पढ़ाया, बल्कि शिक्षा के प्रति जागरूकता भी फैलाई, जिसकी वजह से पूरा गांव उन्हें दिल से चाहता था। उनके ट्रांसफर की खबर सुनते ही बच्चे हाथों में पोस्टर लेकर स्कूल आ गए, जिन पर लिखा था, “हम आपको याद करेंगे मैम।” बच्चे और बड़ों के चेहरों पर मायूसी और आंखों में आंसू थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by अभिनव । Storyteller (@mai.abhinav)




मैडम के ट्रांसफर पर रोया पूरा गांव
यह विदाई सिर्फ बच्चों तक सीमित नहीं रही। कई बुजुर्ग और गांव के बाकी लोग भी स्कूल आए और रेखा मैम को गले लगाकर विदाई दी। कुछ लोग उनके लिए छोटे-छोटे तोहफे लेकर आए। इस दौरान रेखा मैम भी खुद को संभाल नहीं पाईं और बच्चों से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगीं। 

बच्चों ने मैडम की तारीफ की
वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे, अध्यापिका के प्रति अपने प्रेम को शब्दों और आंसुओं से बयां कर रहे हैं। कुछ बच्चे उनके बारे में कह रहे हैं कि रेखा मैम ने उन्हें जिंदगी में सही राह दिखाई और पढ़ाई का महत्व समझाया। वहीं, कई माता-पिता कह रहे हैं कि रेखा मैम की वजह से उनके बच्चों ने पढ़ाई में रुचि ली और आगे बढ़ने का सपना देखा। यह सुनकर रेखा मैम और भी ज्यादा भावुक हो जाती हैं और विदाई का यह पल सबके लिए यादगार बन जाता है।

लोगों ने वीडियो पर दिए ऐसे रिएक्शंस
सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है। लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट में लिख रहे हैं कि देश को ऐसी शिक्षकों की सख्त जरूरत है, जो बच्चों को सिर्फ पढ़ाएं ही नहीं, बल्कि उन्हें इंसानियत और समाज के प्रति जिम्मेदारी का पाठ भी पढ़ाएं। कई यूजर्स ने लिखा कि रेखा मैम जैसे शिक्षक ही भविष्य की नींव मजबूत बनाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed