वीडियो: पतलेपन का उठाया फायदा, जेल की सलाखों के बीच से निकलकर भागा चोर

कहा जाता है कि ज्यादा मोटा होना या ज्यादा पतला होना भी काफी नुकसानदायक होता है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक पतले-दुबले शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे 'ये तो गजब है'।

यह वीडियो बोलिविया का बताया जा रहा है, जहां पुलिस ने चोरी के आरोप में एक पतले-दुबले चोर को पकड़कर जेल में बंद कर दिया था, लेकिन वह अपने पतलेपन का फायदा उठाते हुए सलाखों के बीच से ही निकलकर भाग गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है।
चोर का नाम जॉर्ज मंटिला उर्फ कोको है। वह राजधानी सुक्रे में एक घर में चोरी करने के लिए घुसा था, जिसका सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया था। हालांकि कोको ने जेल में ज्यादा समय नहीं बिताया और जब गार्ड वहां पर नहीं थे, तो वह पतली सलाखों के बीच से निकल कर भाग गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लेकिन इसके साथ ही स्थानीय पुलिस की फजीहत भी हो रही है कि आखिर एक चोर जेल से निकल कर भाग गया और उन्हें पता भी नहीं चला।