{"_id":"6868d234ce0b517863042603","slug":"two-monitors-lizards-had-such-fight-that-even-wwe-failed-they-picked-each-other-up-and-threw-video-viral-2025-07-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: दो बड़ी छिपकलियों में हुई इतनी भयंकर लड़ाई कि WWE भी फेल, एक-दूसरे को उठा-उठाकर पटका","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: दो बड़ी छिपकलियों में हुई इतनी भयंकर लड़ाई कि WWE भी फेल, एक-दूसरे को उठा-उठाकर पटका
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 05 Jul 2025 01:10 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान का है, जहां दो मॉनिटर लिजार्ड्स आमने-सामने आ गए और दोनों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। देखने में यह लड़ाई इतनी अलग है कि लग रहा था मानो कोई पहलवान मिट्टी के अखाड़े में कुश्ती लड़ रहे हों।

दो मॉनिटर लिजार्ड्स आमने-सामने आ गए
- फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
जैसे इंसानों के बीच कई बार झगड़े और लड़ाई देखने को मिलते हैं, वैसे ही जंगल में भी जीव-जंतु अपनी जिंदगी जीते हैं और कई बार उनमें भी ऐसी भिड़ंत हो जाती है कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन इंसानों के झगड़े के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार दो बड़ी छिपकलियों की ऐसी फाइट सामने आई है, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। मॉनिटर लिजार्ड्स की इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देख दंग रह गए हैं। तो आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान का है, जहां दो मॉनिटर लिजार्ड्स आमने-सामने आ गए और दोनों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। देखने में यह लड़ाई इतनी अलग है कि लग रहा था मानो कोई पहलवान मिट्टी के अखाड़े में कुश्ती लड़ रहे हों। कभी एक छिपकली दूसरी को नीचे गिराने में कामयाब होती तो कभी दूसरी पलटवार कर पहली पर भारी पड़ जाती। दोनों के बीच बराबरी की टक्कर चलती रही और कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं दिखा। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को गिराने के लिए भरपूर ताकत लगाई और कई बार तो ऐसा लगा कि अब किसी की हार तय है, लेकिन अगले ही पल लड़ाई फिर से बराबरी पर आ जाती।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोग भी रह गए दंग
वीडियो में दोनों छिपकलियों का गुस्सा और ताकत साफ नजर आ रही है। उनकी यह भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि वहां मौजूद लोग भी इसे देखकर दंग रह गए और किसी ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद से ही यह वीडियो वायरल हो गया और लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने इसे इंसानी लड़ाई से भी ज्यादा दिलचस्प बताया है।
वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स देखने को मिले। एक यूजर ने लिखा, “दोनों लंका की शेरनी हैं, बराबरी से लड़ रही हैं।” दूसरे ने पूछा, “आखिर जीता कौन?” तीसरे ने मजाक में लिखा, “इस फाइट का रेफरी कहां है?” एक और यूजर ने लिखा, “ये तो असली WWE का मैच चल रहा है।” कई लोगों ने इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में हंसने वाले इमोजी भी शेयर किए हैं, जिससे साफ है कि लोग इस खतरनाक लड़ाई को देखकर खूब एन्जॉय कर रहे हैं। कुल मिलाकर, मॉनिटर लिजार्ड्स की इस दिलचस्प लड़ाई ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। लोग इसे बार-बार देखकर और मजेदार कमेंट्स करके इस भिड़ंत का भरपूर मजा ले रहे हैं।