{"_id":"6867cbdc5be4a5be8c07da61","slug":"viral-video-child-troubled-by-the-exam-what-he-said-in-the-video-2025-07-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: 'मैं प्रधानमंत्री बनूंगा तो परीक्षा पर रोक लगवा दूंगा', बच्चे की मासूमियत ने जीता लोगों का दिल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: 'मैं प्रधानमंत्री बनूंगा तो परीक्षा पर रोक लगवा दूंगा', बच्चे की मासूमियत ने जीता लोगों का दिल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Fri, 04 Jul 2025 06:11 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोगों ने बच्चे की बातों को सही ठहराया है और उसकी मासूमीयत की तारीफ की है। एक शख्स ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि तुम बिल्कुल सही हो बच्चे, मैं तुम्हारे साथ हूं।

बच्चे की मासूमियत ने जीता लोगों का दिल
- फोटो : Instagram/bk_official__09
विस्तार
Viral Video: बच्चों की मासूमियत हर किसी का दिल जीत लेती है। अब इन दिनों एक छोटे बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। बच्चे की मासूमियत और भावुक अंदाज ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। वायरल वीडियो में बच्चा स्कूल के परीक्षा के तनाव से तंग आकर अपने दर्द का बता रहा है। वह रोते हुए कहता है कि हमें भी तो जिंदगी जीनी है, लेकिन परीक्षा पे परीक्षा।
विज्ञापन

Trending Videos
वीडियो में मासूमियत के साथ कहा रहा है कि जब मैं प्रधानमंत्री बनूंगा तो परीक्षा पर रोक लगवा दूंगा। इस बात को सुनकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं। साथ ही बच्चे की बातें लोगों को उससे जोड़ रही हैं। वीडियो को देख रहा है कि बच्चे भी जिंदगी जीना चाहते हैं, न कि सिर्फ पढ़ाई और परीक्षा की दौड़ में फंसे रहना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोगों ने बच्चे की बातों को सही ठहराया है और उसकी मासूमीयत की तारीफ की है। एक शख्स ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि तुम बिल्कुल सही हो बच्चे, मैं तुम्हारे साथ हूं।
View this post on Instagram
Viral Video: इस टीचर की विदाई पर रोया पूरा गांव, बच्चे भी मैडम से लिपट फूट-फूटकर रोए, जानें क्या है पूरी कहानी
बच्चे के मन की बात और भावनाएं व्यक्त करने का अंदाज लोग काफी पसंद कर रहे हैं। परीक्षा के दबाव से जूझ रहे छात्रे के लिए यह बच्चे का वीडियो आवाज बन गई है। बच्चे का प्रधानमंत्री बनने का सपना और बदलाव लाने का आत्मविश्वास प्रेरणादायक है।
Science: धरती के घूमने की गति हुई तेज, 24 घंटे का नहीं होगा दिन, पृथ्वी के एक हिस्से पर ही दिखेगा चांद
सोशल मीडिया पर वायरल ने लोगों के दिल को जीत लिया है। यह वीडियो लोगों के लिए एक संदेश भी है कि बच्चों की मानसिक सेहत और खुशहाली भी बहुत जरूरी है। माता-पिता को बच्चों की भावनाओं को समझना चाहिए और उन्हें खुशहाल बचपन देना चाहिए।