सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   What Is Gen Z, Silent Generation To Generation Alpha Know Complete Details Here

Gen Z: कौन होते हैं Gen Z? जानें साइलेंट जनरेशन से लेकर जनरेशन अल्फा तक की पूरी कहानी

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Wed, 10 Sep 2025 02:38 PM IST
विज्ञापन
सार

आखिर Gen Z जनरेशन कौन है? आज इस खबर के जरिए हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलाावा मिलेनियल्स से लेकर जनरेशन अल्फा तक की A B C D भी जानेंगे। 

What Is Gen Z, Silent Generation To Generation Alpha Know Complete Details Here
Gen Z - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर बैन लगाए जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग सरकार का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर पड़े। इस दौरान बड़े पैमाने पर हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। नेपाल में हो रहे इन विरोध प्रदर्शनों के बीच Gen Z की चर्चा खूब हो रही है। विभिन्न न्यूज चौनलों से लेकर बड़े बड़े न्यूज पोर्टल हर कोई Gen Z की बात कर रहा है।

loader
Trending Videos


इस शब्द के चर्चा में होने के पीछे का एक बड़ा कारण ये है कि नेपाल सरकार के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में ज्यादातर इसी जनरेशन के लोग शामिल हुए हैं। ऐसे में कई लोग जानना चाहते हैं कि आखिर Gen Z जनरेशन कौन है? आज इस खबर के जरिए हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलाावा मिलेनियल्स से लेकर जनरेशन अल्फा तक की A B C D भी जानेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

कौन हैं Gen Z?

जेनजी से तात्पर्य जनरेशन  Z से है। जनरेशन Z में वे युवा आते हैं, जिनका जन्म साल 1997 से लेकर 2012 के बीच हुआ। इन लोगों की उम्र 13 से लेकर 28 साल के बीच है। ये पीढ़ी इंटरनेट, सोशल मीडिया या कहें डिजिटल युग के साथ बड़ी हुई है। इन्हें कई बार डिजिटल नेटिव्स भी कहा जाता है।  

Dancing Plague: जब दुनिया में फैल गई थी नाचने की बीमारी, हफ्तों तक डांस ही करते रहे लोग और गिरकर मर गए 

इसके अलावा साल 1928 से 1945 जिनका जन्म हुआ है, उन्हें साइलेंट जनरेशन कहा जाता है। वहीं जिन लोगों का जन्म 1946 से लेकर 1964 के बीच हुआ उन्हें बेबी बूमर्स कहा गया। इस पीढ़ी ने अपने जीवनकाल में टीवी रेडियों जैसी तकनीकों को देखा।

Snake: ये हैं अमेजन के जंगल में पाए जाने वाले पांच खतरनाक सांप, काट लें तो पल भर में जा सकती है जान

वहीं जिन लोगों का जन्म 1965 से लेकर 1980 के बीच हुआ उन्हें जनरेशन एक्स कहा गया। ये पीढ़ी बदलावों के बीच पली बढ़ी। इसी समय कंप्यूटर की शुरुआत भी हुई थी।

1981 से लेकर 1996 के बीच जो लोग पैदा हुए उन्हें मिलेनियल्स कहा गया। इन्हें क्रिएटिव जनरेशन भी कहा जाता है। इसके अलावा जिन लोगों का जन्म 2013 से लेकर अब तक हुआ है उन्हें जनरेशन अल्फा कहा जाता है। ये जनरेशन स्मार्ट डिवाइसेज और एआई के बीच बड़ी हो रही है।

Alien Life: सौरमंडल में ही मौजूद हो सकती है एलियन लाइफ, इस विशाल ग्रह के चांद पर मिल सकते हैं जीवन के सबूत

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed