सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   After trying every method, business is not running, then adopt WhatsApp marketing,you will get success-safalta

हर तरीका आजमा कर देख लिया नहीं चल रहा बिजनेस तो व्हाट्सअप मार्केटिंग अपनाएं, मिलेगी कामयाबी

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Mon, 14 Aug 2023 10:50 AM IST
सार

अगर आपका बिजनेस नहीं चल रहा है, तमाम तरह की रणनीतियां बनाकर फेल हो चुके हैं, तरह तरह के बिजनेस करके छोड़ चुके हैं। तो अब व्हाट्सअप मार्केटिंग से जुड़ने का समय है जिससे आप कुछ ही दिनों में अपनी बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकेंगे।

विज्ञापन
After trying every method, business is not running, then adopt WhatsApp marketing,you will get success-safalta
डिजिटल मार्केटिंग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्टैटिस्टा की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में व्हाट्सअप चलाने वाले लोगों की संख्या 48 करोड़ 7 लाख पहुंच गई है। व्हाट्सअप यूजर्स की संख्या 16.6% प्रतिवर्ष बढ़ रही है यानी आने वाले 5 सालों में भारत में व्हाट्सअप यूजर्स की संख्या 80 करोड़ के आसपास हो जाएगी। ऐसे में अगर आप अभी से व्हाट्सअप मार्केटिंग की बारीकियां समझ लेंगे तो अपने बिजनेस को काफी ऊंचाई तक ले जा सकते हैं। व्हाट्सअप मार्केटिंग से आप बिजनेस में हो रही लगातार गिरावट को भी दूर कर सकते हैं। इसमें आप सफलता के व्हाट्सअप मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैं। सफलता के इस कोर्स के बाद आपके ऑफर्स को अच्छा रेस्पांस मिलने लगेगा। क्योंकि हम आपको बताएंगे कि कैसे बेहतर तरीके से आप कस्टमर्स को ऑफर कर सकते हैं। आप मात्र 599 रुपये खर्च कर व्हाट्सअप मार्केटिंग सीख सकते हैं। इस कोर्स में आपको इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मात्र 10 घंटों में ही व्हाट्सअप मार्केटिंग के गुर सिखा दिये जाएंगे। तो फिर देर कैसी इस स्वतंत्रता दिवस कुछ नया सीखिये और अपने व्यवसाय को दीजिये वो ऊंचाई जिसका आप सपना देखते हैं। 

Trending Videos


ये भी सीखें 
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग 
विज्ञापन
विज्ञापन

एडवांस डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन प्रोग्राम 
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्लासरूम प्रोग्राम

इन कारणों से व्हाट्सअप मार्केटिंग है जरूरी

  • 55 प्रतिशत यूजर ब्रांड्स के साथ रहते हैं कनेक्ट : प्रोफेशनल तरीके से जब आप कस्टमर से बात करेंगे तो वह आपके व्यापार को बहुत आगे ले जाएगा। क्योंकि व्यापार के लिए कम्युनिकेशन बेहद जरूरी होता है, लेकिन आपको हर प्लेटफॉर्म की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भी कई बार बातचीत के ढंग को बदलना पड़ता है। व्हाट्सअप के 55% ऐसे यूजर्स हैं, जो ऐसे ब्रांड्स के साथ कनेक्ट रहना ज्यादा पसंद करते हैं और मैसेजिंग एप्लीकेशन्स का उपयोग करते हैं। इसलिए व्हाट्सएप मार्केटिंग से आपके बिज़नेस को टार्गेट ऑडियंस के साथ कनेक्ट करने में सबसे ज्यादा मदद मिलती है।
  • गांव शहर हर आबादी तक आसान पहुंच : आजकल फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम जैसे दूसरे बड़े मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स भी हैं, जिनका लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन व्हाट्सएप एक ऐसा माध्यम है जो काफी आसान साधन है। यह एक ऐसा ज़रिया है, जिसकी पहुंच एक बड़ी आबादी तक है। गांव-शहर में हर व्यक्ति व्हाट्सएप का इस्तेमाल दूसरे लोगों के साथ कनेक्ट होने के लिए करता है। इसलिए व्हाट्सएप मार्केटिंग आपके बिज़नेस को गांव-शहर में रहने वाले तमाम लोगों तक बड़ी ही आसानी से पहुंचाने का काम करता है।
  • 40 प्रतिशत कस्टमर देते हैं तुरंत जवाब : किसी भी बिजनेस में लीड्स लाने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है। कई व्यापारियों का अनुभव कहता है कि व्हाट्सअप के ज़रिए भेजी गई किसी भी जानकारी का 40% कस्टमर तुरंत ही जवाब दे देते हैं। आप व्हाट्सअप के माध्यम से अपने प्रोडक्ट या सर्विस की कोई वीडियो क्लिप बनाकर भी उन्हें भेज सकते हैं। इसके अलावा, होली, दीवाली, ईद, क्रिसमस के ऑफर भी उन्हें भेजे जा सकते हैं। 
  • 27 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का है रिकॉर्ड : व्हाट्सअप मार्केटिंग में बिजनेस सेल्स को बढ़ाने में बहुत मदद मिली है। व्हाट्सअप द्वारा मार्केटिंग में सेल्स प्रतिशत देखने के लिए हुआ सर्वे कहता है कि बिजनेस वेबसाइट्स में ही व्हाट्सअप नंबर जोड़ने पर सेल्स की बढ़ोत्तरी 27 प्रतिशत तक देखी गई है। बिना किसी परेशानी के कस्टमर मैसेज पर ही अपने सवालों के जवाब पा सकता है।

WHATSAPP MARKETING कोर्स में क्या है खास

  • व्हाट्सअप मार्केटिंग चैटबोट इंनसाइट्स
  • व्हाट्सअप बिजनेस मार्केटिंग टूल्स
  • इंटीग्रेशन विद एआई टूल्स
  • सोशल मीडिया इंटीग्रेशन
  • व्हाट्सअप मार्केटिंग टेक्नीक्स
  • कस्टमर सपोर्ट के रूम में यूज कर व्हाट्सअप परफॉर्मेंस देखें

ये भी पढ़ें 
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक 
डिजिटल मार्केटिंग मॉक टेस्ट
 

सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर

देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed