सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Apps which provide calling facility will soon come under the purview of the rules

जल्द ही नियमों के दायरे में आएंगे कॉलिंग सुविधा देने वाले एप

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Updated Tue, 13 Nov 2018 04:47 AM IST
विज्ञापन
Apps which provide calling facility will soon come under the purview of the rules
विज्ञापन

कॉल की सुविधा देने वाले व्हाट्सएप, गूगल डुओ और स्काइप जैसी कंपनियों के एप जल्द ही दूरसंचार नियमों के दायरे में आ सकते हैं। दूरसंचार नियामक ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने विशेषज्ञों, दूरसंचार कंपनियों और विभिन्न हिस्सेदारों को ओवर द टॉप (ओटीटी) कंपनियों को नियमों को दायरे में लाने के लिए परामर्श पत्र जारी कर दिया है। सभी से 10 दिसंबर तक सुझाव मांगे गए हैं। ट्राई परामर्श प्रकिया पूरी करने के बाद जनवरी, 2019 में सिफारिशों को लागू कर सकता है।

Trending Videos


ट्राई ने मांगीं कई जानकारियां
ट्राई ने विशेषज्ञों, दूरसंचार कंपनियों और विभिन्न हिस्सेदारों को परामर्श पत्र जारी करते हुए ओटीटी कंपनियों के लिए लाइसेंस नियमों की व्यवस्था लागू करने की जरूरतों और इनके बीच इंटर ऑपरेटिबिलिटी के बारे में भी जानकारी मांगी है। साथ ही पूछा है कि क्या ओटीटी कंपनियों में पुलिस और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं शुरू की जानी चाहिए? क्या दूरसंचार कंपनियों और ओटीटी कंपनियों द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सेवाओं में कोई समानता है? 

विज्ञापन
विज्ञापन

तय हो सकता है शुल्क

दरअसल, नए नियमों के आने के बाद दूरसंचार कंपनियों की सेवाओं की तर्ज पर ओटीटी कंपनियों को भी विभिन्न स्तरों पर नियमन करना होगा। ऐसे में वे अपनी सेवाओं के लिए शुल्क तय कर सकती हैं, जो फिलहाल निशुल्क हैं। ट्राई ने इससे पहले 2015 में इस मुद्दे पर एक परामर्श पत्र जारी किया था, लेकिन बाद में सिफारिशों को लागू नहीं किया गया था।

दूरसंचार कंपनियों को नुकसान
दूरसंचार कंपनियों की शिकायत है कि ओटीटी कंपनियों के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि इन कंपनियों के एप से देश-विदेश में होने वाली कॉल की तादाद लगातार बढ़ रही है। इसलिए दूरसंचार कंपनियों ने ट्राई से इन कंपनियों की जिम्मेदारी तय करने की मांग की थी। ऐसा करना दूरसंचार कंपनियों को नुकसान से बचाने और उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी है। 

ओटीटी कंपनियों की परिभाषा नहीं

ट्राई के मुताबिक, ओटीटी कंपनियां रियल टाइम पर संदेश, कॉल और वीडियो कॉल मुहैया कराती हैं। इसके बावजूद उनकी कोई परिभाषा नहीं है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूरोपीय यूनियन ने इन कंपनियों की एक परिभाषा तय की है, जिसे कुछ देशों ने अपनाया है। 

ट्राई का यह भी मानना है कि ओटीटी कंपनियां सेवा प्रदाता और उपभोक्ता मोबाइल ऑपरेटरों द्वारा नेटवर्क गुणवत्ता बेहतर करने पर किए गए भारी निवेश का भी लाभ उठाती हैं। हकीकत में दूरसंचार कंपनियों के ढांचे पर ही वे टिकी हुई हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed