सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Banking Beema ›   1540 co-operative banks comes under rbi net, cabinet took decision as frauds happened in pmc others

RBI के दायरे में आए 1,540 सहकारी बैंक, PMC घोटाले के बाद लिया सरकार ने फैसला

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: paliwal पालीवाल Updated Wed, 05 Feb 2020 06:13 PM IST
विज्ञापन
1540 co-operative banks comes under rbi net, cabinet took decision as frauds happened in pmc others
pmc bank - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

मोदी सरकार ने देशभर के सहकारी बैंकों में जमा आम आदमी के पैसों को सुरक्षित बनाने के लिए बुधवार को कानून में बदलाव को मंजूरी दे दी। अब देशभर के 1,540 सहकारी बैंक आरबीआई के दायरे में आ गए हैं, जिनका ऑडिट केंद्रीय बैंक के नियमों के तहत किया जाएगा। पीएमसी बैंक में हाल में हुई धोखाधड़ी के बाद केंद्रीय कैबिनेट ने ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठाया है। 

Trending Videos

जमा हैं पांच लाख करोड़ रुपये

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि बैंकिंग नियमन एक्ट में बदलाव कर सहकारी बैंकों को मजबूती प्रदान की गई है। अभी देशभर के सहकारी बैंकों में 8.60 लोगों के करीब 5 लाख करोड़ रुपये जमा हैं। नए प्रस्ताव के तहत सहकारी बैंकों का नियमन अब आरबीआई के नियमानुसार किया जाएगा। इनका ऑडिट भी आरबीआई नियमों के तहत होगा। अगर कोई बैंक वित्तीय संकट में फंसता है, तो उसके बोर्ड पर निगरानी भी आरबीआई ही रखेगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन


जावड़ेकर ने कहा कि सहकारी बैंकों को आरबीआई की गाइडलाइन को अपनाने के लिए निश्चित समय-सीमा दी जाएगी। कैबिनेट ने यह फैसला बजट 2020-21 में किए गए प्रावधानों के बाद लिया है। इसमें वित्त मंत्री ने कहा था कि सहकारी बैंकों को पेशेवर बनाने और उसमें जमा रकम को सुरक्षित करने के लिए इसके एक्ट में बदलाव किया जाएगा। 

प्रशासनिक भूमिका में रहेंगे सहकारी रजिस्ट्रार

नियमों में बदलाव के बाद भी सहकारी बैंकों के प्रबंधन का जिम्मा रजिस्ट्रार के पास ही रहेगा। यह बदलाव बैंकों की वित्तीय मजबूती के लिए किया गया है और इन बैंकों में सीईओ की नियुक्ति के लिए जरूरी अर्ह्ता की स्वीकृति भी आरबीआई से लेनी होगी। इससे पहले सरकार ने बजट में बैंकों में जमा राशि की सुरक्षा गारंटी को भी एक लाख से बढ़ाकर  लाख रुपये कर दिया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed