{"_id":"67ff79a1dfa380fea401b3dc","slug":"financial-intelligence-unit-slaps-rs-37-lakh-penalty-on-union-bank-of-india-2025-04-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"FIU Action: वित्तीय खुफिया इकाई ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर की कार्रवाई, 37 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया","category":{"title":"Banking Beema","title_hn":"बैंकिंग बीमा","slug":"banking-beema"}}
FIU Action: वित्तीय खुफिया इकाई ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर की कार्रवाई, 37 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Wed, 16 Apr 2025 03:04 PM IST
विज्ञापन
सार
FIU Action: वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू-आईएनडी) ने 15 अप्रैल के अपने आदेश में वर्ष 2011 से 2014 के दौरान संदिग्ध लेनदेन की रिपोर्टिंग में पाई गई विसंगतियों के लिए 37 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

500 रुपये के नोट
- फोटो : Adobe Stock
विस्तार
वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) ने 2011-2014 के लिए संदिग्ध लेनदेन की रिपोर्टिंग में विसंगतियों के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर कार्रवाई की है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पर 37 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
विज्ञापन

Trending Videos
बुधवार को नियामकीय फाइलिंग में यूनियन बैंक बताया कि उसने "ऐसी गैर-अनुपालन की पुनरावृत्ति से बचने के लिए आवश्यक उपाय किए हैं।"
वित्तीय खुफिया इकाई-भारत (एफआईयू-आईएनडी) ने 15 अप्रैल के अपने आदेश में "वर्ष 2011 से 2014 के दौरान संदिग्ध लेनदेन की रिपोर्टिंग में पाई गई विसंगतियों" के लिए 37 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूनियन बैंक के शेयर बीएसई पर पिछली क्लोजिंग से 1.88 प्रतिशत बढ़कर 124.70 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।