सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   IMPS Charges: SBI Revises Charges on IMPS, New Transaction Fees to Apply from August 15, 2025

IMPS: एसबीआई ने आईएमपीएस पर लगने वाले शुल्कों में किया बदलाव, 15 अगस्त से लेनदेन पर चुकानी पड़ेगी यह राशि

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 13 Aug 2025 03:39 PM IST
विज्ञापन
सार

IMPS Charges: 15 अगस्त 2025 से ऑनलाइन यूजर्स के लिए 25,000 रुपये तक के छोटे मूल्य के आईएमपीएस लेनदेन मुफ्त बने रहेंगे। ऑनलाइन माध्यमों से किए गए 25,000 रुपये से अधिक मूल्य के लेनदेन पर मामूली शुल्क लगाया जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने आईएमपीएस शुल्क के ढांचे में क्या बदलाव किया है, आइए जानते हैं।

IMPS Charges: SBI Revises Charges on IMPS, New Transaction Fees to Apply from August 15, 2025
एसबीआइ्र की एटीएम से होने वाली आमदनी। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय स्टेट बैंक ने खुदरा ग्राहकों के लिए तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) पर लगने वाले लेनदेन शुल्क बढ़ाने का एलान किया है। यह बदलाव  15 अगस्त, 2025 से लागू होगा। बैंक के अनुसार ऑनलाइन और शाखाओ पर यह वृद्धि अलग-अलग तरीके से लागू होगी।  बैंक के अनुसार स्लैब में नए शुल्क लागू होंगे जबकि अन्य में बदलाव नहीं होगा।

loader
Trending Videos

25,000 रुपये तक आईएमपीएस लेनदेन मुफ्त

बैंक के अनुसार ऑनलाइन यूजर्स के लिए 25,000 रुपये तक के छोटे मूल्य के आईएमपीएस लेनदेन मुफ्त रहेंगे। ऑनलाइन माध्यमों से किए गए 25,000 रुपये से अधिक मूल्य के लेनदेन पर 15 अगस्त, 2025 से मामूली शुल्क लगाया जाएगा। वेतन वाले खाताधारकों को ऑनलाइन आईएमपीएस हस्तांतरण पर पूरी छूट मिलती रहेगी। आईएमपीएस एक नई रीयल टाइल भुगतान सेवा है, जो चौबीसों घंटे उपलब्ध है। यह सेवा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की ओर से प्रदान की जाती है। इसके जरिए पांच लाख रुपये तक की लेनदेन की जा सकती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

किन एसबीआई ग्राहकों को आईएमपीएस लेन-देन के लिए देना होगा शुल्क?

ऑनलाइन आईएमपीएस लेनदेन के मामलों में, 25,000 रुपये से अधिक और 1,00,000 रुपये तक की राशि पर 2 रुपये और जीएसटी,  1,00,000 रुपये से अधिक और 2,00,000 रुपये तक की राशि पर 6 रुपये और जीएसटी और 2,00,000 रुपये से अधिक और 5,00,000 रुपये तक की राशि पर 10 रुपये और जीएसटी देय होगा। पहले ये लेनदेन निःशुल्क थे। 

एसबीआई शाखाओं पर आईएमपीएस लेनदेन के लिए क्या शुल्क? 

एसबीआई ने बैंक शाखाओं पर जाकर आईएमपीएस लेनदेन से जुड़े सेवा शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया है। सबसे कम देनदेन के मामले में शुल्क 2 रुपये और जीएसटी है, जबकि सबसे अधिक शाखा शुल्क 20 रुपये और जीएसटी है। इसके अलावा डीएसपी (रक्षा वेतन पैकेज), पीएमएसपी (अर्धसैनिक वेतन पैकेज), आईसीजीएसपी (भारतीय तटरक्षक वेतन पैकेज), सीजीएसपी (केंद्र सरकार वेतन पैकेज), पीएसपी (पुलिस वेतन पैकेज), और आरएसपी (रेलवे वेतन पैकेज) के मामलो में आईएमपीएस शुल्क लागू नहीं होंगे। वेतन खातों को भी आईएमपीएस शुल्क के दायरे से बाहर रखा गया है।

केनरा बैंक में आईएमपीएस लेनदेन पर क्या है शुल्क?

केनरा बैंक में 1,000 रुपये से कम के लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं है। 1,000 रुपये से 10,000 रुपये तक के लेनदेन पर 3 रुपये + जीएसटी, 10,000 रुपये से 25,000 रुपये तक के लेनदेन पर 5 रुपये + जीएसटी और 25,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक के लेनदेन पर 8 रुपये + जीएसटी शुल्क लगता है। 1,00,000 रुपये से 2,00,000 रुपये तक की राशि पर 15 रुपये + जीएसटी शुल्क लगता है, जबकि 2,00,000 रुपये से 5,00,000 रुपये तक के लेनदेन पर 20 रुपये + जीएसटी शुल्क लगता है। 

पीएनबी में क्या है आईएमपीएस चार्ज?

पंजाब नेशनल बैंक 1,000 रुपये तक के आईएमपीएस लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं है। 1,001 रुपये से अधिक और 1,00,000 रुपये तक के लेनदेन के लिए, शाखा के माध्यम से लेनदेन करने पर 6 रुपये + जीएसटी और ऑनलाइन लेनदेन करने पर 5 रुपये + जीएसटी शुल्क लगेगा। ग्राहकों को 1,00,000 रुपये से अधिक के लेनदेन के लिए, बैंक के माध्यम से लेनदेन करने पर 12 रुपये + जीएसटी और ऑनलाइन लेनदेन करने पर 10 रुपये+जीएसटी देना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed