अच्छी खबर: शॉपिंग पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट और कैशबैक, सात अप्रैल है आखिरी तारीख
- एसबीआई ने एक बार फिर शॉपिंग कार्निवल की शुरुआत की है।
- इसके तहत आपको शॉपिंग पर बंपर डिस्काउंट और कैशबैक मिलेगा।
- ऑफर चार अप्रैल से शुरू हो गया है और सात अप्रैल 2021 इसकी आखिरी तारीख है।
विस्तार
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। भारतीय स्टेट बैंक ने एक बार फिर शॉपिंग कार्निवल की शुरुआत की है। इसके तहत आपको शॉपिंग पर बंपर डिस्काउंट और कैशबैक मिलेगा। ऑफर चार अप्रैल से शुरू हो गया है और सात अप्रैल 2021 इसकी आखिरी तारीख है। यह 'योनो सुपर सेविंग डेज' का तीसरा एडिशन है।
टॉप ब्रांड्स पर 50 फीसदी तक का डिस्काउंट
ग्राहकों को योनो एप पर यूपीआई के जरिए पेमेंट करने पर कैशबैक, रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स मिलते हैं। सात अप्रैल तक आपको हेल्थ, कपड़ों की शॉपिंग, फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग पर 50 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहकों को यह डिस्काउंट अमेजन, अपोलो 24/7, ईज माई ट्रिप, ओयो, और @Home सहित कुछ अन्य टॉप ब्रांड्स पर मिलेगा।
आइए जानते हैं इस खास पेशकश के बारे में-
- अमेजन पर चुनिंदा कैटेगरी में 10 फीसदी अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। यहां से आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी कर सकते हैं।
- अपोलो 24/7 से मेडिकल कंसल्टेंसी पर आपको 25 फीसदी की छूट मिलेगी।
- योनो सुपर सेविंग डेज में आप यदि ईज माई ट्रिप के साथ घरेलू फ्लाइट टिकट बुक करते हैं, तो आपको 850 रुपये तक की छूट मिलेगी।
- @Home पर 12 फीसदी अतिरिक्त छूट मिल सकती है।
- वहीं ओयो की बुकिंग करने पर आपको 50 फीसदी तक की छूट मिल सकती है।
3.45 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स
मालूम हो कि देश में सबसे ज्यादा ग्राहक वाले ने घर बैठे या कहीं से भी ऑनलाइन जमा-निकासी करने के उद्देश्य से एसबीआई योनो एप लॉन्च किया था। सिर्फ तीन सालों में योनो को 7.4 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है, जबकि इसके 3.45 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। एसबीआई के 49 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। उसके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रोजाना चार लाख लेनदेन होते हैं। बैंक के 8.5 करोड़ ग्राहक बैंक की इंटरनेट बैंकिंग और 1.9 करोड़ ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं।