सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Festival Season Silver anklets and toe rings are selling more in Varanasi for rakshabandhan

Festival Season: वाराणसी में चांदी की पायल और बिछिया ज्यादा बिक रही, ये है कारण; रोज 1500 किलो चांदी की खपत

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 07 Aug 2025 06:52 PM IST
सार

रक्षा बंधन-तीज के साथ अन्य त्योहार के कारण वाराणसी में चांदी की खपत बढ़ी है। चांदी से बने आभूषण गिफ्ट देने के लिए ज्यादा बिक रहे हैं। इस बार भी ग्राहकों को अलग-अलग डिजाइन के पायल और बिछिया भा रहे हैं।

विज्ञापन
Festival Season Silver anklets and toe rings are selling more in Varanasi for rakshabandhan
चांदी की बनी पायल। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News: रक्षाबंधन और अन्य त्योहारों के नजदीक आते ही सराफा बाजार में रौनक लौट आई है। इस रक्षाबंधन लोग चांदी के बने महिलाओं के गहने खूब खरीद रहे हैं। इसके अलावा निवेशक चांदी की बटिया में रूचि दिखा रहे हैं। 

Trending Videos


जिले के रेशम कटरा, ठठेरी बाजार, सुड़िया, गोविंदपुरा स्थित सराफा बाजार में प्रतिदिन 200 किग्रा चांदी के बटिया की खपत हो रही है। जबकि 1500 किग्रा रोजाना चांदी के आभूषणों की खपत हो रही है। इन आभूषणों में महिलाओं के पायल और बिछिया की डिमांड सबसे अधिक है। पहले चांदी की बटिया की खपत 150 किग्रा प्रतिदिन थी, जबकि एक साल में यह बढ़कर 200 ग्राम तक आ पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन


व्यापारियों का कहना है कि रक्षाबंधन और अन्य त्योहारों के कारण महिलाओं के गहनों की खपत में तेजी आई है। निवेशक भी सोने के बाद चांदी को सबसे सुरक्षित मान रहे हैं। काशी सराफा मंडल के अध्यक्ष रवि सराफ ने बताया कि उनके यहां 20 ग्राम से 300 ग्राम वजन तक के पायल मौजूद हैं। जिनकी कीमत 1500 रुपये से 20 हजार रुपये तक है। इसके अलावा चांदी की बिछिया 2 ग्राम प्रति जोड़े से लेकर 10 ग्राम प्रति जोड़े वजन के हैं। ग्राहकों को अलग-अलग डिजाइन के पायल और बिछिया भा रहे हैं।

सुनें इनकी

रक्षाबंधन के कारण सराफा कारोबार को बल मिला है। लोग बहनों को गिफ्ट करने के उद्देश्य से भी गहने खरीद रहे हैं। बाजार में साेने और चांदी दोनों के गहने बिक रहे हैं। लोग अपने बजट के अनुसार खरादारी कर रहे हैं। - रवि सराफ, अध्यक्ष, काशी सराफा मंडल।

जिस तरह से सोने का भाव बढ़ रहा है, लोग चांदी की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। लोग चांदी के पायल, बिछिया, अंगूठी आदि की खरीदारी कर रहे हैं। त्योहाराें को देखते हुए बिक्री में थोड़ी तेजी आई है। - कमल कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ।

सोना और चांदी निवेश के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। सोने का दाम अधिक होने से चांदी भी बिक रही है। पुरूष ग्राहक अपने घर की महिलाओं के लिए गहने बनवा रहे हैं। - किशोर सेठ, महामंत्री, उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ।

  • सोने और चांदी का भाव (6 अगस्त)
  • सोना - 103900 रुपये प्रति दस ग्राम।
  • चांदी (बटिया) - 116250 रुपये प्रति किग्रा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed