The Bonus Market Update: मजबूत शुरुआत के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 218 अंक चढ़ा, निफ्टी 26100 के ऊपर
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय बाजार हरे निशान पर खुला। वहीं शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 400.76 अंक गिरकर 85,231.92 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 124.00 अंक गिरकर 25,068.15 अंक पर आ गया।
विस्तार
आईटी शेयरों में तेजी और मजबूत वैश्विक बाजार रुझानों के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 218.44 अंक चढ़कर 85,450.36 अंक पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 69.4 अंक बढ़कर 26,137.55 अंक पर पहुंच गया। बैंकों द्वारा अमेरिकी डॉलर की बिकवाली और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण रुपया सोमवार को रिकॉर्ड निचले स्तर से उबर गया और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 49 पैसे बढ़कर 89.17 पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें: Fixed Deposit: आपके पास समय और जोखिम लेने की क्षमता है तो... एफडी के लिए बैंक के अलावा और भी हैं विकल्प
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक और मारुति सबसे ज्यादा लाभ में रहीं।
एशियाई बाजारों में दिखी बढ़त
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक नीचे कारोबार कर रहा था। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए।
भारतीय बाजारों के लिए है सकारात्मक संकेत
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों और एआई व तकनीकी मूल्यांकन में आई तेजी को लेकर बढ़ी चिंता के कारण शुक्रवार को निफ्टी में गिरावट आई। इससे सूचकांक घबराहट भरे बंद के बाद कमजोर नजर आया। साथ ही, वॉल स्ट्रीट में एआई से प्रेरित तेजी, संभावित अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर आशावाद, अक्तूबर में 0.25 प्रतिशत की मुद्रास्फीति में कमी, न्यूयॉर्क फेड की सकारात्मक टिप्पणियां और कच्चे तेल की गिरती कीमतें भारत के लिए सकारात्मक संकेत हैं।
ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 62.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.10 प्रतिशत गिरकर 62.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,766.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,161.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। शुक्रवार को सेंसेक्स 400.76 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 85,231.92 पर बंद हुआ। निफ्टी 124 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 26,068.15 पर बंद हुआ।