{"_id":"65cac28cbdc56c01e60d075e","slug":"42-lac-wedding-this-season-cait-praveen-khandelwal-marriage-economy-over-5-lac-crore-business-2024-02-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Marriage Economy: पांच महीने में 42 लाख शादियां, बैंड-बाजा-बारात से 5.50 लाख करोड़ का बिजनेस, CAIT का अनुमान","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Marriage Economy: पांच महीने में 42 लाख शादियां, बैंड-बाजा-बारात से 5.50 लाख करोड़ का बिजनेस, CAIT का अनुमान
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Tue, 13 Feb 2024 06:45 AM IST
सार
शादी-विवाह के महीनों में लगातार होने वाली शादियां और इससे जुड़ी इकोनॉमी भी चर्चा का केंद्र बनती है। CAIT ने बताया है कि इस सीजन में 15 जुलाई तक लगभग 42 लाख शादियां होंगी। इनसे 5.50 लाख करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है।
विज्ञापन
शादियों के आंकड़ों पर कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दी रोचक जानकारी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
देशभर में मौजूदा शादी सीजन के दौरान करीब 42 लाख विवाह होंगे। इनसे करीब 5.50 लाख करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है। 15 जनवरी से 15 जुलाई तक चलने वाले शादियों के सीजन में सिर्फ दिल्ली में ही चार लाख विवाह होंगे, जिनमें करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये की खरीद-बिक्री का अनुमान है। पिछले साल 14 दिसंबर को खत्म हुए सीजन में करीब 35 लाख शादियां हुई थीं। इनसे देशभर में 4.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।
करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की शोध शाखा कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसायटी के मुताबिक, पिछले सीजन की तुलना में इस बार करीब सात लाख अधिक शादियां होंगी। कारोबार भी करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये ज्यादा होने की उम्मीद है। यह आकलन देशभर के व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं से बातचीत कर किया गया है।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि देशभर के व्यापारियों की पूरी तैयारी है। ग्राहकों की पसंद के हिसाब से मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त स्टॉक है। आभूषण, साड़ी, लहंगा-चुनरी, फर्नीचर, कपड़े, जूते, सूखे मेवे, मिठाई, फल, पूजा वस्त्र, किराना, इलेक्ट्रिकल सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स और विभिन्न उपहार वाले उत्पादों की मांग सबसे अधिक है।
फार्महाउस से लेकर बैंक्वेट हॉल बुक
बैंक्वेट हॉल, होटल, ओपन लॉन, सामुदायिक केंद्र, सार्वजनिक पार्क, फार्म हाउस और विवाह स्थलों की पूरे देश में बुकिंग हो गई है। टेंट, सजावट, क्रॉकरी, कैटरिंग सेवा, कैब सेवा, फोटोग्राफर-वीडियोग्राफर, बैंड, डीजे, बग्घी, लाइट, ढोल, ताशे समेत अन्य सुविधाओं की बुकिंग भी तेजी से हो रही है।
Trending Videos
करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की शोध शाखा कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसायटी के मुताबिक, पिछले सीजन की तुलना में इस बार करीब सात लाख अधिक शादियां होंगी। कारोबार भी करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये ज्यादा होने की उम्मीद है। यह आकलन देशभर के व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं से बातचीत कर किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
- पिछले साल से 1.25 लाख करोड़ रुपये ज्यादा का होगा कारोबार
- सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होंगे चार लाख विवाह;1.50 लाख करोड़ की होगी खरीद-बिक्री
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि देशभर के व्यापारियों की पूरी तैयारी है। ग्राहकों की पसंद के हिसाब से मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त स्टॉक है। आभूषण, साड़ी, लहंगा-चुनरी, फर्नीचर, कपड़े, जूते, सूखे मेवे, मिठाई, फल, पूजा वस्त्र, किराना, इलेक्ट्रिकल सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स और विभिन्न उपहार वाले उत्पादों की मांग सबसे अधिक है।
फार्महाउस से लेकर बैंक्वेट हॉल बुक
बैंक्वेट हॉल, होटल, ओपन लॉन, सामुदायिक केंद्र, सार्वजनिक पार्क, फार्म हाउस और विवाह स्थलों की पूरे देश में बुकिंग हो गई है। टेंट, सजावट, क्रॉकरी, कैटरिंग सेवा, कैब सेवा, फोटोग्राफर-वीडियोग्राफर, बैंड, डीजे, बग्घी, लाइट, ढोल, ताशे समेत अन्य सुविधाओं की बुकिंग भी तेजी से हो रही है।