{"_id":"627268d36f1b794b5d4c6176","slug":"aaib-to-probe-spicejets-mumbai-durgapur-flight-turbulence-incident","type":"story","status":"publish","title_hn":"SpiceJet मामला: एएआईबी करेगी मुंबई-दुर्गापुर विमान हादसे की जांच, तीन क्रू-मेंबर समेत 17 लोग हुए थे घायल","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
SpiceJet मामला: एएआईबी करेगी मुंबई-दुर्गापुर विमान हादसे की जांच, तीन क्रू-मेंबर समेत 17 लोग हुए थे घायल
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 04 May 2022 05:23 PM IST
सार
एक मई को स्पाइसजेट का बोइंग बी737 विमान को गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा था। इस हादसे की जांच अब एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो (AAIB) करेगी और जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देगी।
विज्ञापन
स्पाइसजेट
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
बीते रविवार को स्पाइजेट की मुंबई-दुर्गापुर उड़ान के दौरान हुए हादसे की जांच अब एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो (AAIB) करेगी। इस हादसे में 17 यात्रियों को चोटें आई थीं, जिनमें से दो की हालत गंभीर हैं। बता दें कि एक मई को स्पाइसजेट का बोइंग बी737 विमान को गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा था।
Trending Videos
मुंबई से दुर्गापुर की उड़ान एसजी-945 हवाईअड्डे पर उतर रही थी, तभी ये हादसा हुआ और इसके चलते कई यात्रियों को चोटें आईं। हादसे के बाद विमानन नियामक डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दिए और विमान रखरखाव इंजीनियर और स्पाइसजेट के रखरखाव नियंत्रण केंद्र के प्रभारी को हटा दिया है जिसने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से विमान को उड़ने की अनुमति दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों ने रिपोर्ट में कहा कि इस हादसे में न केवल यात्री बल्कि क्रू मेंबर भी घायल हुए थे। हादसे के बाद डीजीसीए ने अपनी जांच शुरू करते हुए स्पाइसजेट के पूरे विमान बेड़े का निरीक्षण किया। रिपोर्ट के मुताबिक विमानन नियामक ने बीते सोमवार को फ्लाइटक्रू, एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस का पूरा रोस्टर भी जब्त किया है। इसके साथ ही इसमें कहा गया कि एएआईबी इस मामले की जांच कर जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।