Sone Chandi Ka Bhav: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी, जानें आज का भाव
मंगलवार को सोना 195 रुपये टूटकर 49,580 रुपये दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार के कारण दर्ज की गई। चांदी की कीमतों में भी 195 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। चांदी गिरावट के साथ 56,155 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

विस्तार
देश की राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को गिरावट का दौर जारी रहा। इस दौरान सोना 195 रुपये टूटकर 49,580 रुपये दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार के कारण दर्ज की गई। इससे पिछले कारोबारी सेशन में सोना 49,775 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

वहीं दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में भी 195 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। चांदी गिरावट के साथ 56,155 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इससे पिछले कारोबारी सेशन में चांदी 56,350 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रही थी।
बता दें कि मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की मजबूती के साथ 81.58 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपये में यह मामूली तेजी डॉलर के ऊपरी स्तर से नीचे आने के कारण दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कमजोरी के साथ 1637 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी ग्लोबल मार्केट में 18.69 रुपये प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि सोने के हाजिर बाजार में त्योहारी मौसम के कारण सोने की मांग देखी गई है। हालांकि, उच्च बांड प्रतिफल और मजबूत डॉलर के मजबूत होने का असर बहुमूल्य धातुओं की कीमत पर पड़ा है।