एयर इंडिया के बाद स्पाइसजेट ने भी शुरू किया पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उपयोग
- एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने पाक हवाई सीमा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।
- यात्रियों को अब भारत आने-जाने में कम से कम तीन घंटे की बचत होने लगी है।
- एयर इंडिया को 491 करोड़ रुपये, स्पाइसजेट को 30.73 करोड़ रुपये
- इंडिगो को 25.10 करोड़ रुपये और गो एयर को 2.10 करोड़ रुपये का नुकसान
- अमेरिका और यूरोप की परिचालन लागत क्रमश: 20 लाख रुपये और पांच लाख रुपये घट जाएगी।
विस्तार
पाकिस्तान द्वारा अपनी हवाई सीमा को 138 दिनों तक बंद रखने के बाद मंगलवार से हवाई सीमा खोलने के बाद से हवाई कंपनियों के साथ ही यात्रियों को भी बड़ी राहत मिल गई है। हालांकि अभी कुछ कंपनियों के हवाई यात्रियों को इसके लिए थोड़ा सा इंतजार करना होगा।
यूरोप-अमेरिका जाने में कम लगेगा समय
फिलहाल ज्यादातर एयरलाइन कंपनियां तब तक पुराने शेड्यूल के हिसाब से ही उड़ान भरेंगी जब तक उनको डीजीसीए से क्लियरेंस नहीं मिल जाता है। मंगलवार को एयरस्पेस खुलने के बाद केवल एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने पाक हवाई सीमा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। इससे इनके यात्रियों को अब भारत आने-जाने में कम से कम तीन घंटे की बचत होने लगी है।
पाक द्वारा रास्ता खोलने के बाद सुबह के वक्त ही एयर इंडिया के दो और स्पाइसजेट के एक विमान ने पड़ोसी देश के ऊपर से अपना विमान निकाला। एयर इंडिया के विमान भारत आ रहे थे, जबकि स्पाइसजेट का विमान जयपुर से दुबई जा रहा था।
आज रात से शुरू हो जाएगा अन्य विमानों का परिचालन
एयर इंडिया ने कहा है कि अमेरिका और यूरोप जाने वाली उड़ानों की परिचालन लागत क्रमश: 20 लाख रुपये और पांच लाख रुपये घट जाएगी। आज रात से अन्य उड़ानों का परिचालन मूल कार्यक्रम के मुताबिक हो सकता है।
इंडिगो भी जल्द शुरू करेगा उड़ानें
इंडिगो ने कहा है कि वो भी जल्द ही पश्चिम दिशा में जाने वाली उड़ानों को क्लियरेंस मिलने के बाद शुरू करेगा। इसके लिए जैसे ही उसको डीजीसीए से उड़ान संबंधी क्लियरेंस मिल जाएगा, वो अपनी उड़ानों को शुरू कर देंगे।
विमानन कंपनियों को इतना हुआ घाटा
पाक वायुसीमा के बंद होने से एयर इंडिया को 491 करोड़ रुपये, स्पाइसजेट को 30.73 करोड़ रुपये, इंडिगो को 25.10 करोड़ रुपये और गो एयर को 2.10 करोड़ रुपये का नुकसान इन साढ़े चार महीनों में उठाना पड़ा था।
हवाई यात्रियों का बचेगा समय
थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड के प्रेजीडेंट-- ग्लोबल बिजनेस ट्रेवल इंदीवर रस्तोगी ने कहा कि पाक वायुसीमा के खुलने से हवाई यात्रियों का काफी समय बचेगा। इससे हवाई कंपनियों की लागत कम होगी। अब इंडिगो एयरलाइन ने अपनी कई उड़ानों को स्थगित कर दिया था, जिनमें तुर्की की सीधी उड़ान भी शामिल थी। उम्मीद है कि इसका परिचालन भी फिर से शुरू हो जाएगा।
हवाई किराये हो सकते हैं कम
वही एसओटीसी ट्रेवल के प्रेजीडेंट और कंट्री हेड डेनियल डिसूजा ने कहा कि हवाई किरायों में आगे चलकर के कमी हो सकती है।
विमानों ने शुरू किया बंद रास्तों का इस्तेमाल
नागर विमानन मंत्रालय ने ट्वीट किया है कि विमानों ने बंद रास्तों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है, जिससे विमानन कंपनियों और यात्रियों को बड़ी राहत पहुंची है। मंत्रालय ने लिखा है, पाकिस्तान द्वारा देर रात और भारत की ओर से आज तड़के एनओटीएएम रद्द किए जाने के बाद अब दोनों देशों के हवाई क्षेत्र पर कोई प्रतिबंध नहीं है। विमानों ने बंद पड़े रास्तों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है जिससे विमानन कंपनियों को बड़ी राहत पहुंची है।