सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Ahmedabad Plane Crash: How did the Air India plane meet with an accident, AAIB team leaves for investigation

Ahmedabad Plane Crash: एयरइंडिया की विमान कैसी हुई दुर्घटना की शिकार, एएआईबी की टीम जांच के लिए रवाना

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 12 Jun 2025 06:39 PM IST
विज्ञापन
सार

अमहदाबाद विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एएआईबी की टीम रवाना हो चूकी हैं। एएआईबी के पास विमान दुर्घटनाओं की जांच के लिए नियम बनाने का अधिकार है। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू भी हाई अलर्ट पर हैं और स्थिति का जायजा लेने के लिए अहमदाबाद जाएंगे। 
 

Ahmedabad Plane Crash: How did the Air India plane meet with an accident, AAIB team leaves for investigation
अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसा - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक अधिकारी ने बताया कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) अहमदाबाद हवाई अड्डे पर हुई एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच करेगा। अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की ड्रीमलाइनर बोइंग 787 विमान क्रैश हो गई। इस प्लेन में 242 लोग सवार थे। एएआईबी के महानिदेशक और एजेंसी के जांच निदेशक समेत अन्य अधिकारी अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।

loader
Trending Videos

एएआईबी के पास नियम बनाने का अधिकार

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अंतर्गत, एएआईबी भारतीय हवाई क्षेत्र में परिचालन करने वाले विमानों पर निगरानी करती है। इसे विमान के संचालन के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं की जांच के लिए नियम बनाने का अधिकार है। यह दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच करता है औक सुरक्षा में सुधार के उपाय भी सुझाता है। बोइंग ने एक बयान में कहा कि हम प्रारंभिक रिपोर्टों से अवगत हैं और अधिक जानकारी जुटाने के लिए काम कर रहे हैं।"

विज्ञापन
विज्ञापन

हाई अलर्ट पर हैं राममोहन नायडू

नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने विमान दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम हाई अलर्ट पर हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहा हूं। सभी विमानन और आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों को को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने दोपहर 12 बजे सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बचाव दल को तैनात कर दिया गया है। चिकित्सा सहायता और राहत सहायता को घटनास्थल पर पहुंचाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।" मंत्री स्थिति का जायजा लेने के लिए अमहदाबाद पहुंचे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed