सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Allegations of insider trading on former director of ICICI Bank here what he said in defense

Insider Trading: आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व निदेशक पर इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप, यहां जानें बचाव में क्या दी दलील

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक चतुर्वेदी Updated Mon, 24 Jan 2022 05:24 PM IST
सार

Rama Bijapurkar On ICICI Bank Insider Trading: देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व निदेशक रमा बिजापुरकर इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों में घिर गए हैं। बैंक की ओर से शेयर बाजार को सूचित किया है कि पिछले हफ्ते बिजापुरकर ने बैंक से इस्तीफा दे दिया था। बैंक ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि रमा बिजापुरकर ने 5 जनवरी को बैंक के 4900 शेयर खरीदे थे।

विज्ञापन
Allegations of insider trading on former director of ICICI Bank here what he said in defense
icici bank
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व निदेशक रमा बिजापुरकर इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों में घिर गए हैं। बैंक की ओर से शेयर बाजार को सूचित किया है कि पिछले हफ्ते बिजापुरकर ने बैंक से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि इनसाइडर ट्रेडिंग का यूज स्टॉक मार्केट में किया जाता है। इसे भेदिया कारोबार या अतरंगी लेन-देन भी कहा जाता है। कंपनी के अंदर की जानकारी का लाभ उठाकर गैरकानूनी तरीके से शेयर बेचकर या खरीदकर लाभ कमाना इनसाइडर ट्रेनिंग कहलाता है।

Trending Videos


दो लाख का जुर्माना भी लगाया गया
आईसीआईसीआई बैंक ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि रमा बिजापुरकर ने 5 जनवरी को बैंक के 4900 शेयर खरीदे थे। यह शेयर उस समय खरीदे गए जब इनसाइडर ट्रेडिंग विंडो बंद हो चुका था। बैंक ने कहा है कि बिजापुरकर पर इस वजह से 2,00,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। शेयर बाजार को लिखे पत्र में बैंक ने बताया कि बैंक के इंडिपेंडेंट फाइनेंशियल एडवाइजर ने ट्रेडिंग विंडो बंद होने के बाद भी बिना पूर्व जानकारी के आईसीआईसीआई बैंक के 4900 शेयर खरीदे। आईसीआईसीआई बैंक की ऑडिट कमिटी को इस बारे में बता दिया गया था। बिजापुरकर की स्वीकारोक्ति के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि सेबी के नियमों के तहत इनसाइडर ट्रेडिंग पर प्रतिबंध है और बिजापुरकर ने प्रतिबंध का उल्लंघन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बिजापुरकर ने इस तरह किया अपना बचाव
गौरतलब है कि जब किसी कंपनी के मैनेजमेंट से जुड़ा हुआ व्यक्ति कंपनी की अंदरूनी जानकारी के आधार पर शेयर खरीद या बेच कर फायदा उठाता है तो उसे इनसाइडर ट्रेडिंग की श्रेणी में रखा जाता है। रमा बिजापुरकर ने अपने बचाव में बयान देते हुए कहा कि ये अनजाने में हुई गलती थी। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि यह एक अनजाने में हुई गलती थी, जिसके बारे में पता चलते ही मैंने कंपनी के सामने इसे पूरा-का-पूरा बता दिया था। उन्होंने कहा कि"मैं पुष्टि करता हूं कि मैं इससे संबंधित सभी आवश्यकताओं का अनुपालन कर रहा हूं। नियमों के खिलाफ ऋणदाता के शेयरों की खरीद अनजाने में त्रुटि के कारण हुई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed