सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   anti tariff Ad Row America President Donald Trump 10 pc extra import tax on canada

US: ‘एंटी-टैरिफ’ विज्ञापन पर आगबबूला ट्रंप, कनाडा पर नया आर्थिक प्रहार, 10% अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने का एलान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: लव गौर Updated Sun, 26 Oct 2025 03:13 AM IST
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा के टैरिफ-विरोधी विज्ञापन को लेकर आगबबूला है। इस बीच ट्रंप ने कनाडा पर विवादित विज्ञापन जल्दी ना हटाने पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त आयात कर लगाने का एलान किया है। 

विज्ञापन
anti tariff Ad Row America President Donald Trump 10 pc extra import tax on canada
अमेरिका ने कनाडा पर 10% टैरिफ बढ़ाए - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका और कनाडा के बीच ट्रेड वॉर तेज होता जा रहा है। इस घमासान को कनाडा के टैरिफ विज्ञापन ने और तूल दे दिया, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताओं को खत्म करने की घोषणा की। वहीं अब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के बयान वाले विवादित टैरिफ विज्ञापन को नहीं हटाने पर आगबबूला हुए ट्रंप ने 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की है।
Trending Videos


10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ का एलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा के टैरिफ-विरोधी विज्ञापन को लेकर गुस्से में हैं। इस बीच ट्रंप ने कनाडा पर विवादित विज्ञापन जल्दी ना हटाने पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त आयात कर लगाने का एलान किया है। कनाडा के विज्ञापन में पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के शब्दों का इस्तेमाल अमेरिकी टैरिफ की आलोचना करने के लिए किया गया था, जिससे ट्रम्प नाराज हो गए और कनाडा के साथ व्यापार वार्ता समाप्त कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


कई कनाडाई उत्पादों पर पहले से ही 35% टैरिफ लागू है, जबकि स्टील और एल्युमीनियम पर 50% टैरिफ है, और ऊर्जा उत्पादों पर केवल 10% टैरिफ लागू है। ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि अतिरिक्त 10% टैरिफ किन उत्पादों या क्षेत्रों पर लागू होगा।

ये भी पढ़ें: US Vs Canada: ट्रंप के गुस्से के आगे झुका कनाडा, विवादित विज्ञापन हटाने की घोषणा; ट्रेड टॉक कर दी थी बंद

विज्ञापन के चलने से भड़के ट्रंप
हालांकि ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने कहा कि वह सप्ताहांत के बाद इस विज्ञापन को हटा देंगे। इस बीच यह विज्ञापन शुक्रवार रात वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच के दौरान चलाया गया। ट्रम्प ने एयर फोर्स वन से मलयेशिया जाते समय अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, "उनका विज्ञापन तुरंत हटाया जाना था, लेकिन उन्होंने इसे कल रात वर्ल्ड सीरीज के दौरान चलने दिया, यह जानते हुए भी कि यह एक धोखाधड़ी है।"

ये भी पढ़ें: US: दक्षिण पूर्व एशिया के लिए छिपी हुई सुनामी बन रहा अमेरिका का लाखों टन ई-कचरा, बीएएन का खुलासा

आसियान में हिस्सा लेंगे ट्रंप
ट्रंप ने आगे लिखा, "तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने और उनके शत्रुतापूर्ण व्यवहार के कारण मैं कनाडा पर टैरिफ में 10% की वृद्धि कर रहा हूं, जो कि वर्तमान में उनके द्वारा चुकाई जा रही राशि से भी अधिक है।" बता दें कि ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी दोनों मलयेशिया में दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ के शिखर सम्मेलन (आसियान) में हिस्सा लेंगे। लेकिन ट्रंप ने अपने साथ यात्रा कर रहे पत्रकारों से कहा कि उनका वहां कार्नी से मिलने का कोई इरादा नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed