सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Assam presents strong investment picture in Davos, focus on semiconductors and tourism, find out what CM Sarma

असम में निवेश की कितनी संभावनाएं?: दावोस में CM हिमंत ने सेमीकंडक्टर और पर्यटन पर दिया जोर; निवेशकों को न्योता

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, दावोस Published by: रिया दुबे Updated Tue, 20 Jan 2026 09:47 AM IST
विज्ञापन
सार

दावोस में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम देश का सबसे तेजी से बढ़ने वाला राज्य बन चुका है और निवेश के लिए एक मजबूत गंतव्य है। उन्होंने सेमीकंडक्टर और पर्यटन क्षेत्रों में बढ़ती संभावनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि जल्द ही इन क्षेत्रों में बड़े निवेश समझौते किए जाएंगे।

Assam presents strong investment picture in Davos, focus on semiconductors and tourism, find out what CM Sarma
हिमंत बिस्वा सरमा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस सम्मेलन में पहली बार असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि असम अब एक उभरता हुआ राज्य और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने वैश्विक निवेशकों से भारत में निवेश के साथ-साथ असम को भी एक प्रमुख गंतव्य के रूप में देखने का आग्रह किया।

Trending Videos

असम देश का सबसे तेजी से बढ़ने वाला राज्य है- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के हालिया आंकड़ों के मुताबिक असम आधिकारिक तौर पर देश का सबसे तेजी से बढ़ने वाला राज्य है और ग्रोथ चार्ट में शीर्ष पर है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने हाल ही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान सात प्रतिशत से ऊपर किया है। उनके मुताबिक अब समय आ गया है कि निवेशक भारत के विविध राज्यों और क्षेत्रों की संभावनाओं का भी लाभ उठाएं, जिसमें असम महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Poland: बढ़े टैरिफ के बीच नए साझेदारों की तलाश में पोलैंड, उप-प्रधानमंत्री बोले- भारत से सहयोग को तैयार

सेमीकंडक्टर सेक्टर को लेकर हुई अहम बैठकें

सेमीकंडक्टर सेक्टर को लेकर हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि दावोस में इस विषय पर अहम बैठकें प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा कि टाटा समूह के असम में मौजूद होने से सेमीकंडक्टर से जुड़ा इकोसिस्टम धीरे-धीरे विकसित हो रहा है और इस क्षेत्र में निवेश को लेकर खासा उत्साह है। मुख्यमंत्री के अनुसार, उद्योग जगत के नेताओं से बातचीत के बाद आगे की दिशा स्पष्ट होगी।

असम में पर्यटन क्षेत्र के लिए मिले निवेश प्रस्ताव

पर्यटन क्षेत्र पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि असम को होटल, होमस्टे और अन्य पर्यटन परियोजनाओं के लिए कई निवेश प्रस्ताव मिले हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दावोस में किसी नए समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए जाएंगे, लेकिन गुवाहाटी और काजीरंगा में पांच सितारा होटलों की स्थापना के लिए जल्द ही राज्य में कई एमओयू साइन किए जाएंगे।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed