{"_id":"696f21f156c25f1be40a40c1","slug":"the-war-started-with-the-x-outage-a-heated-verbal-altercation-between-elon-musk-and-ryanair-ceo-2026-01-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Musk v Ryanair CEO: तकनीकी खामी पर तकरार, अमेरिकी अरबपति ने दे दी खरीद लेने की धमकी; जानिए क्या है पूरा मामला?","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Musk v Ryanair CEO: तकनीकी खामी पर तकरार, अमेरिकी अरबपति ने दे दी खरीद लेने की धमकी; जानिए क्या है पूरा मामला?
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:04 PM IST
विज्ञापन
सार
एक्स पर आउटेज के बाद एलन मस्क और रयानएयर के बीच मजाक से शुरू हुई तकरार सार्वजनिक बहस में बदल गई। मस्क ने रयानएयर को खरीदने और उसके नेतृत्व पर तंज कसते हुए टिप्पणी की, जिससे यह विवाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। आइए विस्तार से जानते हैं।
एलन मस्क और ओ'लेरी
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आई तकनीकी खराबी उस समय सुर्खियों में आ गई, जब यह मामला सार्वजनिक जुबानी जंग में बदल गया। महज तीन दिनों में दूसरी बार एक्स की सेवाएं बाधित हुईं, जिससे कई यूजर्स को पोस्ट लोड न होने और टाइमलाइन फ्रीज होने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Gold-Silver Price: सोना-चांदी आम आदमी की पहुंच से दूर, जानें सर्राफा बाजार का आज का अपडेट
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच आयरलैंड की लो-कॉस्ट एयरलाइन रयानएयर ने मौके पर चुटकी लेने में देर नहीं की। एयरलाइन के आधिकारिक अकाउंट से एलन मस्क को टैग करते हुए पोस्ट किया गया, 'शायद आपको वाई-फाई चाहिए @elonmusk?' यह टिप्पणी तेजी से वायरल हो गई।
मस्क ने भी पलटवार करते हुए व्यंग्यात्मक अंदाज में जवाब दिया, 'क्या मुझे रयानएयर खरीद लेनी चाहिए और किसी ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदारी देनी चाहिए जिसका असली नाम रयान हो?' मस्क की यह पोस्ट कुछ ही घंटों में करीब 2 करोड़ 80 लाख से ज्यादा बार देखी गई और सोशल मीडिया पर मीम्स व बहसों की बाढ़ आ गई।
मस्क ने यहां तक पूछ डाला कि 'एयरलाइन को खरीदने में कितना खर्च आएगा?', बात यहीं तक नहीं रुकी टेस्ला ओनर्स सिलिकॉन वैली (@teslaownersSV) ने एक्स पर @grok से पूछा कि रयानएयर की कीमत कितनी है। इसके जवाब में ग्रोक ने कहा कि जनवरी 2026 तक के हालिया आंकड़ों के अनुसार रयानएयर होल्डिंग्स का मार्केट कैप करीब 35 अरब अमेरिकी डॉलर है। इसके बाद एलन मस्क ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि वह सच में रयानएयर की कमान किसी ऐसे व्यक्ति को सौंपना चाहते हैं, जिसका नाम रयान हो और यही उसकी नियति है।
एलन मस्क और रयानएयर के बीच पहले से जारी है तनाव
हालांकि यह वायरल बहस सिर्फ एक्स के आउटेज या मजाक तक सीमित नहीं रही। यह एलन मस्क और रयानएयर के सीईओ माइकल ओ'लेरी के बीच पहले से जारी तनाव का ताजा अध्याय बन गई। कुछ दिन पहले आयरिश रेडियो स्टेशन न्यूजटॉक को दिए इंटरव्यू में ओ'लेरी ने स्टारलिंक को लेकर चल रही अटकलों को खारिज करते हुए मस्क पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा था, 'मैं एलन मस्क पर बिल्कुल ध्यान नहीं देता। वह बहुत अमीर हैं, लेकिन हैं फिर भी बेवकूफ।'यह बयान सोशल मीडिया पर फैलते ही मस्क ने भी जवाब देने में देर नहीं की। उन्होंने ओ'लेरी की टिप्पणी से जुड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'रयानएयर का सीईओ पूरी तरह बेवकूफ है। उसे निकाल देना चाहिए।' इसके बाद दोनों के बीच बयानबाजी और तेज हो गई।
सीईओ ओ'लेरी ने स्टारलिंक को न अपनाने की वजह बताई
स्टारलिंक को विमान में इंटरनेट सेवा के तौर पर न अपनाने के फैसले पर ओ'लेरी ने आर्थिक वजहें गिनाईं। उनके मुताबिक, हर विमान पर सैटेलाइट एंटीना लगाने से सालाना 20 से 25 करोड़ डॉलर का खर्च आएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रति यात्री करीब एक डॉलर अतिरिक्त लागत है और हमारे यात्री इसके लिए भुगतान नहीं करना चाहते।' ओ'लेरी ने यह भी कहा कि अगर इंटरनेट मुफ्त हो तो लोग इस्तेमाल करेंगे, लेकिन इसके लिए पैसे देने को तैयार नहीं हैं।ओ'लेरी ने एक्स प्लेटफॉर्म की आलोचना की
ओ'लेरी ने मस्क के प्लेटफॉर्म एक्स पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वह 'एलन मस्क के उस नाले जैसे प्लेटफॉर्म' पर कही गई किसी भी बात पर ध्यान नहीं देते। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे खुद सोशल मीडिया से दूर रहते हैं और इसमें शामिल होने के लिए खुद को 'बहुत बूढ़ा' मानते हैं।मस्क के पुराने पोस्ट हो रहे हैं वायरल
इस पूरे विवाद ने विमानन उद्योग से बाहर भी लोगों का ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इसे दो बेबाक कारोबारी लीडर्स के बीच टकराव के तौर पर देख रहे हैं। इस बीच मस्क के पुराने पोस्ट भी फिर से वायरल हो गए हैं, जिनमें उन्होंने कभी मजाकिया अंदाज में ट्विटर खरीदने की बात कही थी। करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण और उसके एक्स बनने के बाद अब यही प्लेटफॉर्म एक बार फिर मस्क से जुड़ी वैश्विक बहस के केंद्र में है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन