सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Biz Updates Of 12 Dec, Goa-israel direct flight service, NBFC, RBI, JP Morgan, ESIC, Alembic Pharma

Business Updates: गोवा-इस्राइल के बीच शुरू हो सकती है सीधी उड़ान सेवा; चार एनबीएफसी का रद्द हुआ पंजीकरण

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 12 Dec 2025 05:04 AM IST
विज्ञापन
Biz Updates Of 12 Dec, Goa-israel direct flight service, NBFC, RBI, JP Morgan, ESIC, Alembic Pharma
शेयर बाजार, कारोबार और वाणिज्य जगत की अहम खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
गोवा और इस्राइल के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू हो सकती है। इस्राइल के पर्यटन मंत्रालय (आईएमओटी) ने हाल ही में गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन ए खाउंटे के साथ बैठक की। इसमें दोनों पर्यटन स्थलों के बीच सहयोग को मजबूत करने की दिशा में चर्चा हुई। इस दौरान आईएमओटी प्रतिनिधिमंडल में भारत की पर्यटन मामलों की काउंसल गैलिट हॉफमैन और आईएमओटी इंडिया की मार्केटिंग निदेशक अमृता बंगेरा शामिल थीं।
Trending Videos


गोवा से सीधी उड़ानों के प्रस्ताव पर भारत और इस्राइल के बीच बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करने और पहुंच में सुधार लाने के अवसर के रूप में चर्चा की गई। खाउंटे ने कहा, यदि कोई एयरलाइन इस मार्ग के मूल्यांकन के लिए आगे बढ़ती है, तो वह परिचालन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए तत्पर हैं। गोवा वैश्विक पर्यटन साझेदारी को मजबूत करने के हर मौके का स्वागत करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

चार एनबीएफसी का रद्द हुआ पंजीकरण
आरबीआई ने चंडीगढ़ और पश्चिम बंगाल की चार गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है। जिन एनबीएफसी पर कार्रवाई की गई है, उनमें पश्चिम बंगाल की जेम इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी, विस्तार फाइनेंशियर एंड अंबिका बार्टर प्राइवेट लि. और चंडीगढ़ की श्री लखवी फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल हैं। इसके अलावा, चार एनबीएफसी ने अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र सरेंडर कर दिया है।

एक दशक बाद भारत में जेपी मॉर्गन की नई शाखा
जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी भारत में एक दशक बाद नई शाखा खोलने की तैयारी कर रही है। कंपनी को पुणे में चौथी शाखा स्थापित करने के लिए आरबीआई से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। यह नई शाखा कॉरपोरेट ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करेगी। जेपी मॉर्गन नई शाखा के जरिय भारत में लेनदेन बैंकिंग से लेकर सावधि ऋण तक उत्पादों की एक पूरी शृंखला उपलब्ध कराएगी।

ईएसआईसी- 10 राज्यों में नए अस्पताल व डिस्पेंसरी
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने गुरुवार को कहा कि वह 10 राज्यों में नए अस्पताल और डिस्पेंसरी के साथ स्वास्थ्य देखरेख बुनियादी ढांचा बढ़ा रहा है। श्रम मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री, मनसुख मांडविया ने गुरुवार को नई दिल्ली में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 197वीं बैठक की अध्यक्षता की।

एआई और कॉपीराइट पर कार्यपत्र दो माह में
एआई व कॉपीराइट के अंतर्संबंध पर गठित डीपीआईआईटी समिति दो महीनों में एआई जनित सामग्री की कॉपीराइट योग्यता पर दूसरा कार्यपत्र जारी कर सकती है। पहला पत्र 8 दिसंबर को जारी हुआ था। इसमें डेवलपर्स को एआई सिस्टम को प्रशिक्षित करने के लिए सभी कानूनी रूप से उपलब्ध कॉपीराइट संरक्षित कार्यों के उपयोग हेतु अनिवार्य व्यापक लाइसेंस देने का प्रस्ताव रखा था।

अलेंबिक फार्मा को मिली अमेरिकी एफडीए से मंजूरी
अलेंबिक फार्मा को आंखों के संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल होने वाले लोटेप्रेडनोल एटाबोनेट और टोब्रामाइसिन ऑप्थेल्मिक सस्पेंशन के जेनेरिक संस्करण के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने कहा, 5 मिलीलीटर और 10 मिलीलीटर क्षमता वाले लोटेप्रेडनोल एटाबोनेट और टोब्रामाइसिन ऑप्थेल्मिक सस्पेंशन के संक्षिप्त नए आवेदन को मंजूरी दी है।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम का निर्देश सभी पात्र प्रतिष्ठान कराएं पंजीकरण
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने सामाजिक सुरक्षा संहिता-2020 लागू होने के बाद सभी पात्र प्रतिष्ठानों को तुरंत पंजीकरण कराने का निर्देश दिया है। निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि केंद्र सरकार की ओर से 21 नवंबर से लागू सामाजिक सुरक्षा संहिता के तहत यह अनिवार्य है।

सामाजिक सुरक्षा संहिता कर्मचारियों को चिकित्सा और वित्तीय सुरक्षा लाभ प्रदान करने के लिए सामाजिक सुरक्षा कानूनों को मजबूत करती है। इसके लागू होने के बाद, सभी पात्र प्रतिष्ठानों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम के साथ अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है। ईएसआईसी उपक्षेत्रीय कार्यालय मरोल ने सभी प्रतिष्ठानों से तत्काल अनुपालन का अनुरोध किया है। इसमें कहा गया कि यह सुनिश्चित करें कि ठेका कर्मचारियों समेत सभी पात्र कर्मचारियों का पंजीकरण ईएसआई योजना के तहत हो जाए। पंजीकरण श्रम सुविधा पोर्टल या ईएसआईसी नियोक्ता पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।

संहिता की धारा 2 (88) के तहत वेतन की परिभाषा को बदला गया है। इसमें अब मूल वेतन, महंगाई भत्ता, और प्रतिधारण भत्ता (यदि कोई हो) शामिल हैं। इस नई परिभाषा से 42000 रुपये प्रति माह तक के कुल वेतन ब्रैकेट को ईएसआईसी के दायरे में लाया जाएगा। कई और कर्मचारियों को ईएसआई योजना के तहत लाभ मिलेगा।

नवीकरणीय ऊर्जा से भारतीय वस्त्र क्षेत्र में वृद्धि 
भारतीय वस्त्र उद्योग में नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने में तेजी आई है। आईसीआरए ईएसजी रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार हालांकि संबंधित चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं।

रिपोर्ट से पता चलता है कि भारतीय कपड़ा कंपनियों के बीच नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने में लगातार वृद्धि हो रही है, जबकि राजस्व की प्रति इकाई ऊर्जा खपत में भी वृद्धि हुई है।  ये निष्कर्ष वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2025 तक पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वेलस्पन लिविंग लिमिटेड, अरविंद लिमिटेड और केपीआर मिल लिमिटेड सहित 19 प्रमुख कपड़ा कंपनियों की समीक्षा पर आधारित हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed