{"_id":"694b15be01f0bee5920929e9","slug":"biz-updates-profits-share-market-usd-inr-value-commerce-trade-import-export-business-news-in-hindi-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Biz Updates: यूनियन बैंक का होम लोन सस्ता, HDFC बैंक का CSR पर खर्च बढ़ा; कोयला खदानों के लिए मिलीं 49 बोलियां","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Biz Updates: यूनियन बैंक का होम लोन सस्ता, HDFC बैंक का CSR पर खर्च बढ़ा; कोयला खदानों के लिए मिलीं 49 बोलियां
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला।
Published by: निर्मल कांत
Updated Wed, 24 Dec 2025 03:50 AM IST
विज्ञापन
बिजनेस अपडेट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने चुनिंदा खुदरा ऋण उत्पादों पर ब्याज दरों में कमी की है। इससे होम, वाहन और पर्सनल लोन पर ब्याज दरें घट गई हैं। होम लोन की नई दरें 7.45 फीसदी से 0.30 फीसदी कम होकर 7.15 फीसदी पर आ गई हैं। वाहन लोन की ब्याज दरें 0.40 फीसदी कम होकर 7.50 फीसदी पर आ गई है। पर्सनल लोन 1.60 फीसदी घटकर 8.75 फीसदी सालाना पर आ गया है।
Trending Videos
एचसीसी का राइट्स इश्यू दोगुना भरा
हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) के राइट्स इश्यू को दोगुनी सदस्यता मिली है। 999.99 करोड़ रुपये के इश्यू के मुकाबले 2,008 करोड़ रुपये के आवेदन प्राप्त हुए हैं। कंपनी ने मंगलवार को कहा, वह इश्यू साइज के बराबर राशि अपने पास रखी है और शेष राशि नियमों के अनुसार निवेशकों को वापस कर दी जाएगी। योग्य आवेदकों को इक्विटी शेयर आवंटन आधार के अनुसार आवंटित किए जाएंगे।
हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) के राइट्स इश्यू को दोगुनी सदस्यता मिली है। 999.99 करोड़ रुपये के इश्यू के मुकाबले 2,008 करोड़ रुपये के आवेदन प्राप्त हुए हैं। कंपनी ने मंगलवार को कहा, वह इश्यू साइज के बराबर राशि अपने पास रखी है और शेष राशि नियमों के अनुसार निवेशकों को वापस कर दी जाएगी। योग्य आवेदकों को इक्विटी शेयर आवंटन आधार के अनुसार आवंटित किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एचडीएफसी बैंक का सीएसआर पर खर्च बढ़ा
एचडीएफसी बैंक ने 2024-25 में कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहलों पर 1,068 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यह 2023-24 की तुलना में 123 करोड़ रुपये अधिक है। बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च, 2025 तक बैंक ने सीएसआर कार्यक्रमों में कुल मिलाकर 6,176 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में 10.56 करोड़ लोगों तक पहुंच मिली है।
एचडीएफसी बैंक ने 2024-25 में कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहलों पर 1,068 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यह 2023-24 की तुलना में 123 करोड़ रुपये अधिक है। बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च, 2025 तक बैंक ने सीएसआर कार्यक्रमों में कुल मिलाकर 6,176 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में 10.56 करोड़ लोगों तक पहुंच मिली है।
कोयला खदानों के लिए मिलीं 49 बोलियां
वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 14वें दौर में 49 बोलियां प्राप्त हुईं हैं। यह निवेशकों की बढ़ती रुचि और ऊर्जा सुरक्षा में हुई प्रगति को दर्शाती हैं। इससे कोयला उत्पादन में वृद्धि हो सकती है। घरेलू आपूर्ति मजबूत होगी जिससे आयात पर निर्भरता कम हो सकती है। इस दौर में 41 ब्लॉकों में से 24 ब्लॉकों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। नीलामी प्रक्रिया में कुल 11 कंपनियों ने भाग लिया।
वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 14वें दौर में 49 बोलियां प्राप्त हुईं हैं। यह निवेशकों की बढ़ती रुचि और ऊर्जा सुरक्षा में हुई प्रगति को दर्शाती हैं। इससे कोयला उत्पादन में वृद्धि हो सकती है। घरेलू आपूर्ति मजबूत होगी जिससे आयात पर निर्भरता कम हो सकती है। इस दौर में 41 ब्लॉकों में से 24 ब्लॉकों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। नीलामी प्रक्रिया में कुल 11 कंपनियों ने भाग लिया।
छोटे शहर डिजिटल कर्ज क्रांति का कर रहे नेतृत्व
देश में डिजिटल कर्ज से जुड़ी गतिविधियों में तेजी से बढ़ रही हैं। होम क्रेडिट इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जेन-जी, मिलेनियल्स, महिलाएं और छोटे शहर डिजिटल कर्ज क्रांति का नेतृत्व कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों ने 2025 में स्मार्टफोन और घरेलू उपकरण खरीदने के लिए सबसे ज्यादा कर्ज लिया। ऑटो लोन में भी 6 फीसदी तेजी रही।
देश में डिजिटल कर्ज से जुड़ी गतिविधियों में तेजी से बढ़ रही हैं। होम क्रेडिट इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जेन-जी, मिलेनियल्स, महिलाएं और छोटे शहर डिजिटल कर्ज क्रांति का नेतृत्व कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों ने 2025 में स्मार्टफोन और घरेलू उपकरण खरीदने के लिए सबसे ज्यादा कर्ज लिया। ऑटो लोन में भी 6 फीसदी तेजी रही।
कमजोर रुपये का असर, जनवरी से हर तिमाही कीमत बढ़ाएगी मर्सिडीज
यूरो के मुकाबले रुपये में गिरावट के असर को कम करने के लिए मर्सिडीज अगले कैलेंडर वर्ष में हर तिमाही में उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। हालांकि, अपेक्षित मूल्य वृद्धि तय नहीं की गई है, लेकिन यह प्रत्येक तिमाही में लगभग 2 फीसदी हो सकती है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ संतोष अय्यर ने कहा, 2025 में यूरो-रुपये की विनिमय दर लगातार 100 रुपये से ऊपर बनी हुई है, जो ऐतिहासिक औसत से अधिक है। 18 माह पहले विनिमय मूल्य 89 रुपये प्रति यूरो था और अब 104-105 रुपये है। भारी अवमूल्यन की भरपाई के लिए बाद में भी बढ़ोतरी की जाएगी। अय्यर ने कहा, रुपये के अवमूल्यन और मूल्य वृद्धि के प्रभाव में 10-15 फीसदी से अधिक का अंतर है। इसलिए हम (मूल्य वृद्धि को) किस्तों में कर रहे हैं, अन्यथा मांग भी प्रभावित हो सकती है।
यूरो के मुकाबले रुपये में गिरावट के असर को कम करने के लिए मर्सिडीज अगले कैलेंडर वर्ष में हर तिमाही में उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। हालांकि, अपेक्षित मूल्य वृद्धि तय नहीं की गई है, लेकिन यह प्रत्येक तिमाही में लगभग 2 फीसदी हो सकती है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ संतोष अय्यर ने कहा, 2025 में यूरो-रुपये की विनिमय दर लगातार 100 रुपये से ऊपर बनी हुई है, जो ऐतिहासिक औसत से अधिक है। 18 माह पहले विनिमय मूल्य 89 रुपये प्रति यूरो था और अब 104-105 रुपये है। भारी अवमूल्यन की भरपाई के लिए बाद में भी बढ़ोतरी की जाएगी। अय्यर ने कहा, रुपये के अवमूल्यन और मूल्य वृद्धि के प्रभाव में 10-15 फीसदी से अधिक का अंतर है। इसलिए हम (मूल्य वृद्धि को) किस्तों में कर रहे हैं, अन्यथा मांग भी प्रभावित हो सकती है।
एनसीडी उल्लंघन में टाटा मोटर्स का 32 लाख में सेबी से समझौता
टाटा मोटर्स फाइनेंस लि. ने सेबी के साथ गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करने में कथित उल्लंघनों से संबंधित एक मामले का निपटारा कर लिया। इसके लिए कंपनी ने 32 लाख रुपये की समझौता राशि का भुगतान किया।
टाटा मोटर्स फाइनेंस ने खुद समझौता आवेदन दाखिल किया था। उसने तथ्यों और कानूनी निष्कर्षों को न तो स्वीकार किया और न ही अस्वीकार किया। यह मामला टाटा मोटर्स फाइनेंस के नवंबर, 2019 से जुलाई, 2022 के बीच निजी प्लेसमेंट के आधार पर जारी किए गए टियर-2 एनसीडी से संबंधित है।
n 5 नए ईवी लॉन्च करने की तैयारी : टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स प्रीमियम उत्पाद शृंखला अविन्या सहित पांच नए इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल लॉन्च करेगी। बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में 45-50 फीसदी बाजार हिस्सा बनाए रखने के उद्देश्य से 2029-30 तक 18,000 करोड़ तक निवेश करेगी। कंपनी के एमडी एवं सीईओ शैलेश चंद्रा ने कहा, उत्पादों में निवेश के साथ देशभर में 10 लाख से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स तक चार्जिंग इन्फ्रा का विस्तार किया जाएगा।
टाटा मोटर्स फाइनेंस लि. ने सेबी के साथ गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करने में कथित उल्लंघनों से संबंधित एक मामले का निपटारा कर लिया। इसके लिए कंपनी ने 32 लाख रुपये की समझौता राशि का भुगतान किया।
टाटा मोटर्स फाइनेंस ने खुद समझौता आवेदन दाखिल किया था। उसने तथ्यों और कानूनी निष्कर्षों को न तो स्वीकार किया और न ही अस्वीकार किया। यह मामला टाटा मोटर्स फाइनेंस के नवंबर, 2019 से जुलाई, 2022 के बीच निजी प्लेसमेंट के आधार पर जारी किए गए टियर-2 एनसीडी से संबंधित है।
n 5 नए ईवी लॉन्च करने की तैयारी : टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स प्रीमियम उत्पाद शृंखला अविन्या सहित पांच नए इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल लॉन्च करेगी। बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में 45-50 फीसदी बाजार हिस्सा बनाए रखने के उद्देश्य से 2029-30 तक 18,000 करोड़ तक निवेश करेगी। कंपनी के एमडी एवं सीईओ शैलेश चंद्रा ने कहा, उत्पादों में निवेश के साथ देशभर में 10 लाख से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स तक चार्जिंग इन्फ्रा का विस्तार किया जाएगा।
मर्सिडीज-बेंज ने 149.6 अरब डॉलर के भुगतान पर जताई सहमति
कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज पर 2008 से 2016 के बीच डीजल वाहनों में उत्सर्जन टेस्ट को धोखा देने वाला सॉफ्टवेयर लगाने का आरोप है। इसी मामले के निपटारे के लिए कंपनी ने 149.6 अरब डॉलर का भुगतान करने पर सहमति जताई है। आरोप है कि कंपनी ने इन वर्षों के बीच 2.11 लाख से अधिक डीजल कारों और वैन में ऐसा सॉफ्टवेयर लगाया। जो कि टेस्ट के दौरान उत्सर्जन नियंत्रण को बेहतर दिखाता था। इससे वाहनों से नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन तय सीमा से कहीं ज्यादा होता था, जो सांस की बीमारियों का कारण बनता है।
कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज पर 2008 से 2016 के बीच डीजल वाहनों में उत्सर्जन टेस्ट को धोखा देने वाला सॉफ्टवेयर लगाने का आरोप है। इसी मामले के निपटारे के लिए कंपनी ने 149.6 अरब डॉलर का भुगतान करने पर सहमति जताई है। आरोप है कि कंपनी ने इन वर्षों के बीच 2.11 लाख से अधिक डीजल कारों और वैन में ऐसा सॉफ्टवेयर लगाया। जो कि टेस्ट के दौरान उत्सर्जन नियंत्रण को बेहतर दिखाता था। इससे वाहनों से नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन तय सीमा से कहीं ज्यादा होता था, जो सांस की बीमारियों का कारण बनता है।