सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Demand for office space hits record high; have interest rate cuts also made home buying easier?

Real Estate: ऑफिस स्पेस की मांग ने बनाया रिकॉर्ड; क्या ब्याज दरों में कटौती से घर खरीदना भी हुआ आसान? जानें

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 24 Dec 2025 01:36 PM IST
सार

नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में ब्याज दरों में कटौती के चलते घर खरीदना पहले के मुकाबले आसान हुआ है। वहीं, कोलियर्स इंडिया के मुताबिक ऑफिस रियल एस्टेट बाजार ने भी नया रिकॉर्ड बनाया। आइए विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Demand for office space hits record high; have interest rate cuts also made home buying easier?
रियल एस्टेट - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में 2025 के दौरान घर खरीदने की क्षमता (हाउसिंग अफोर्डेबिलिटी) में साफ सुधार देखने को मिला है। नाइट फ्रैंक इंडिया की अफोर्डेबिलिटी इंडेक्स रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 के अंत से ब्याज दरों में आई बड़ी गिरावट के कारण होम लोन की ईएमआई का बोझ कम हुआ है, जिससे खरीदारों को राहत मिली है।

Trending Videos


रिपोर्ट के अनुसार, देश के आठ प्रमुख शहरों में 2010 से 2021 के बीच अफोर्डेबिलिटी में लगातार सुधार दर्ज किया गया। अहमदाबाद, पुणे और कोलकाता सबसे किफायती हाउसिंग मार्केट के रूप में उभरे हैं। अहमदाबाद में ईएमआई-टू-इनकम अनुपात 18 फीसदी रहा, जबकि पुणे और कोलकाता में यह 22 फीसदी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: FTA: न्यूजीलैंड के बाजार पर किसका दबदबा? जानें जीटीआरआई ने भारत को हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए दिए क्या सुझाव

मुंबई में हुई एतिहासिक सुधार 

मुंबई में हाउसिंग अफोर्डेबिलिटी में ऐतिहासिक सुधार हुआ है। यहां ईएमआई-टू-इनकम अनुपात घटकर 47 फीसदी पर आ गया, जो पहली बार 50 फीसदी के नीचे आया है। इसे घर खरीदने के लिहाज से ज्यादा टिकाऊ स्तर माना जाता है।

ब्याज दरों में कटौती से हुआ सुधार 

पिछले एक दशक में आय में बढ़ोतरी और अनुकूल ब्याज दर चक्रों ने अफोर्डेबिलिटी को बेहतर किया। कोविड काल में आरबीआई द्वारा ब्याज दरों को रिकॉर्ड निचले स्तर पर लाने से इसमें तेज सुधार हुआ। हालांकि 2022-23 में 250 आधार अंकों की बढ़ोतरी से अस्थायी दबाव आया, लेकिन फरवरी 2025 से 125 आधार अंकों की कटौती ने स्थिति फिर मजबूत कर दी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) एकमात्र ऐसा बाजार रहा, जहां प्रीमियम हाउसिंग की कीमतें बढ़ने से अफोर्डेबिलिटी में हल्की गिरावट आई, हालांकि यह अब भी सुरक्षित दायरे में है।


 

ऑफिस मार्केट ने बनाया नया रिकॉर्ड

दूसरी ओर, भारत के ऑफिस रियल एस्टेट बाजार ने भी 2025 में नया इतिहास रच दिया। कोलियर्स इंडिया के मुताबिक, सालभर में ऑफिस स्पेस की लीजिंग पहली बार 70 मिलियन वर्ग फुट के पार पहुंचकर 71.5 मिलियन वर्ग फुट रही, जो सालाना आधार पर 6 फीसदी अधिक है।

2025 की अंतिम तिमाही में रिकॉर्ड 20.6 मिलियन वर्ग फुट ऑफिस स्पेस लीज पर गया। बंगलूरू ने 8.1 मिलियन वर्ग फुट के साथ अब तक की सबसे ऊंची तिमाही लीजिंग दर्ज की। दिल्ली-एनसीआर के साथ मिलकर इन दोनों शहरों की हिस्सेदारी कुल डील्स में करीब 60 फीसदी रही।

टेक्नोलॉजी कंपनियों की रही सबसे ज्यादा हिस्सेदारी

टेक्नोलॉजी कंपनियां सबसे बड़ी मांगकर्ता रहीं, जिनका कुल लीजिंग में 37 फीसदी हिस्सा रहा। बैंकिंग, वित्त और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने भी मजबूत भागीदारी दिखाई। वहीं, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCCs) ने करीब 30 मिलियन वर्ग फुट स्पेस लिया, जो कुल मांग का 40 फीसदी से ज्यादा है।

कोलियर्स के अनुसार, टेक्नोलॉजी, बीएफएसआई, फ्लेक्स स्पेस और सस्टेनेबल बिल्डिंग्स की बढ़ती मांग के चलते 2026 में भी ऑफिस लीजिंग मजबूत बनी रहने की उम्मीद है। साथ ही, टियर-2 शहरों में फ्लेक्स और मैनेज्ड वर्कस्पेस का विस्तार भी बाजार को नई रफ्तार देगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed