{"_id":"6911fd3a97a22327d80782a4","slug":"budget-2026-finance-minister-sitharaman-meets-leading-economists-on-fy27-union-budget-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budget 2026: बजट 2026 की तैयारी शुरू; वित्त मंत्री ने प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ की बैठक, ये लोग रहे मौजूद","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Budget 2026: बजट 2026 की तैयारी शुरू; वित्त मंत्री ने प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ की बैठक, ये लोग रहे मौजूद
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Mon, 10 Nov 2025 08:27 PM IST
सार
Budget 2026: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से 1 फरवरी को बजट पेश किये जाने की संभावना है। वह भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और भारत से आने वाले माल पर अमेरिका की ओर से लगाए गए 50 प्रतिशत के भारी टैरिफ की पृष्ठभूमि में बजट पेश करेंगी। इस बीच बजट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बारे में फिलहाल क्या अपडेट हैं, आइए जानते हैं विस्तार से।
विज्ञापन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय बजट 2026-27 से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को प्रमुख अर्थशास्त्रियों से मुलाकात की और आगामी बजट पर उनके विचार जाने। बैठक में मौजूद लोगों में साजिद चिनॉय, नीलकंठ मिश्रा, धर्मकीर्ति जोशी, रिधम देसाई, सोनल वर्मा और इंदिरा राजारमन शामिल हैं।
Trending Videos
वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "केंद्रीय वित्त व कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 के संबंध में प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ पहले बजट-पूर्व परामर्श की अध्यक्षता की।"
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) के सचिव और भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के अलावा डीईए के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से 1 फरवरी को बजट पेश किये जाने की संभावना है। वह भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और भारत से आने वाले माल पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत के भारी टैरिफ की पृष्ठभूमि में बजट पेश करेंगी।
अगले वित्त वर्ष के बजट में मांग बढ़ाने, रोज़गार सृजन और अर्थव्यवस्था को 8 प्रतिशत से अधिक की निरंतर विकास दर पर लाने के मुद्दों पर ध्यान देना होगा। सरकार का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था 6.3-6.8 प्रतिशत के बीच बढ़ेगी।