Biz Updates: संसद में तंबाकू, पान मसाले पर शुल्क लगाने संबंधी बिल पेश; एसएमजी के साथ हुआ मारुति सुजुकी का विलय
संसद के शीतकालीन सत्र की आज शुरुआत के साथ ही सरकार ने लोकसभा में केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक पेश किया। इसके तहत तंबाकू और पान मसाले पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का प्रस्ताव है। बिल का पूरा नाम ‘स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक’ (Central Excise (Amendment) Bill, Health Security se National Security Cess Bill) है।
मारुति सुजुकी ने लागू किया SMG के साथ विलय
मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि सुजुकी मोटर गुजरात (SMG) के साथ उसका विलय आज से औपचारिक रूप से प्रभावी हो गया है। कंपनी ने अपनी रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा कि हम सूचित करना चाहते हैं कि माननीय NCLT द्वारा सुजुकी मोटर गुजरात, जो कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है को मारुति सुजुकी इंडिया में विलय की अनुमति देने वाले आदेश की प्रमाणित प्रति रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, दिल्ली में दाखिल कर दी गई है। इसके साथ ही यह स्कीम 1 दिसंबर 2025 से प्रभावी हो गई है।
स्कीम प्रभावी होने के बाद मारुति सुजुकी की अधिकृत शेयर पूंजी में 15,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बीएसई पर मारुति सुजुकी के शेयर 0.15 प्रतिशत बढ़कर 15,917.25 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
बजाज ऑटो की नवंबर बिक्री के आंकड़े जारी
बजाज ऑटो ने सोमवार को नवंबर माह की बिक्री रिपोर्ट जारी की। इसमें घरेलू दोपहिया सेगमेंट में मामूली कमी दर्ज की गई है। कंपनी ने नवंबर में 2,02,510 दो-व्हीलर बेचे हैं। यह पिछले वर्ष इसी अवधि के 2,03,611 यूनिट्स की तुलना में 1% कम है। कुल वाहन व्होलसेल्स (घरेलू सहित निर्यात) में कंपनी को मजबूत बढ़त मिली। नवंबर में बजाज ऑटो ने 4,53,273 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल के 4,21,640 यूनिट्स की तुलना में 8% की वृद्धि है।
घरेलू बाजार में कुल बिक्री (जिसमें वाणिज्यिक वाहन भी शामिल हैं) 3% बढ़कर 2,47,516 यूनिट्स रही। वहीं पिछले वर्ष नवंबर में यह संख्या 2,40,854 यूनिट्स थी। निर्यात में भी कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा। नवंबर में कुल 2,05,757 वाहनों का निर्यात किया गया। यह पिछले वर्ष के 1,80,786 यूनिट्स की तुलना में 14% अधिक है। वहीं नवंबर में निर्यात सहित कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री साल-दर-साल 3 प्रतिशत बढ़कर 3,79,714 इकाई हो गई।