सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Business Updates Share Market Enforcement Directorate Trade and Commerce News in Hindi

Biz Updates: महाराष्ट्र-राजस्थान में ED की सख्ती; मल्टीलेवल मार्केटिंग मामले में ₹84.24 करोड़ की संपत्ति कुर्क

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई / नई दिल्ली Published by: ज्योति भास्कर Updated Thu, 21 Mar 2024 04:43 PM IST
सार

व्यापार जगत के साथ-साथ आर्थिक अपराध के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गुरुवार को कई अहम घटनाक्रम सामने आए। महाराष्ट्र और राजस्थान में ED ने सख्ती दिखाते हुए मल्टीलेवल मार्केटिंग स्कीम मामले में ₹84.24 करोड़ की संपत्ति कुर्क की। पढ़िए बिजनेस वर्ल्ड से जुड़ी दिन की प्रमुख खबरें

विज्ञापन
Business Updates Share Market Enforcement Directorate Trade and Commerce News in Hindi
बिजनेस न्यूज एंड अपडेट्स - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मल्टीलेवल मार्केटिंग स्कीम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को 84.24 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति कुर्क की। ईडी ने यह कार्रवाई केबीसी मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड और अन्य पक्षकारों पर की है। सूचना के मुताबिक राजस्थान और महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में बनी इन संपत्तियों को पीएमएलए कानून के तहत अटैच किया गया है।
Trending Videos


ईडी के मुताबिक संपत्तियां महाराष्ट्र और राजस्थान के अन्य क्षेत्रों के अलावा नासिक, ठाणे, सिंधुरगढ़ और पाली जिलों में हैं। संपत्तियों को धन शोधन निवारण कानून (PMLA), 2002 के तहत 19 मार्च को अटैच किया गया। जिन संपत्तियों को अटैच किया गया है इसमें प्रमोटर भाऊसाहेब छब्बू चव्हाण और आरती भाऊसाहेब चव्हाण की संपत्तियां भी शामिल हैं। अन्य लोगों की तरफ से अर्जित बेनामी संपत्तियां, डीमैट खाते, डाकघर के बचत खातों में जमा पैसे, चांदी और हीरे के आभूषणों और बैंक अकाउंट में जमा पैसों को भी ईडी ने अटैच कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

गर्मियों में हर सप्ताह 24,275 घरेलू उड़ानें का होगा संचालन

भारतीय विमानन कंपनियां 31 मार्च से शुरू होने वाले ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान कुल 24,275 साप्ताहिक घरेलू फ्लाइट (उड़ानों ) का परिचालन करेंगी। यह आंकड़ा पिछले साल से लगभग छह फीसदी अधिक है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, मौजूदा शीतकालीन कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियां कुल 23,732 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन कर रही हैं। ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम में उड़ानों की संख्या इससे 2.30 प्रतिशत अधिक है। इस साल ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम 31 मार्च से 26 अक्तूबर तक चलेगा। इस साल देश में एयरपोर्ट की संख्या भी बढ़ गई है। गर्मियों के सीजन में लगभग 125 एयरपोर्ट से फ्लाइट को ऑपरेट किया जाएगा। इनमें से कुछ नए एयरपोर्ट (जैसे- आजमगढ़, अलीगढ़, चित्रकोट, गोंदिया, जलगांव, मुरादाबाद और पिथौरागढ़ भी शामिल है। डीजीसीए ने कहा कि प्रति सप्ताह 24,275 उड़ानें रवाना होंगी, जिन्हें ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के अनुसार 125 एयरपोर्ट से या तो रवाना किया जाएगा या वे यहां आएंगी।

जल्द कुवैत, रियाद और जेद्दा के लिए उड़ान शुरू करेगा अकासा एयरलाइन
अकासा एयर दोहा के बाद कुवैत, रियाद और जेद्दा के लिए उड़ाने शुरू करने की योजना बना रही है। एयरलाइंस के संस्थापक और सीईओ विनय दुबे विस्तार को लेकर उत्साहित है। उन्होंने कहा कि हम अक्तूबर के अंत तक नई उड़ानों को शुरू करेंगे। उनका कहना है कि हमें कुवैत, रियाद, जेद्दा के लिए उड़ान शुरू करने के अधिकार मिल गए हैं। हम आशा करते हैं कि गरमी के अंत तक यह योजना लॉन्च हो जाए।

किआ के वाहन एक अप्रैल से 3 फीसदी महंगे
किआ इंडिया के वाहन एक अप्रैल से तीन फीसदी महंगे हो जाएंगे। कंपनी ने कहा, आपूर्ति से संबंधित मामलों के कारण उसे कीमतें बढ़ानी पड़ी हैं। कंपनी सेल्टोस व सोनेट जैसी कारें बेचती हैं। कंपनी ने कहा, कमोडिटी की बढ़ रहीं कीमतों से उस पर असर पड़ रहा है। 

सेबी की सलाह, एक अप्रैल से विदेशी ईटीएफ में न करें निवेश
सेबी ने एसेट मैनेजमेंट कंपनियों से कहा है कि वे एक अप्रैल से विदेशी ईटीएफ में निवेश न करें। साथ ही वे विदेशी निवेश की सीमा के उपयोग का मूल्यांकन करें। यह सीमा वर्तमान बाजार के मूल्य पर नहीं होनी चाहिए।  

कोयला आयात बढ़ 21.22 करोड़ टन
कोयला आयात अप्रैल-जून के दौरान 1.65% बढ़कर 21.22 करोड़ टन हो गया है। एक साल पहले समान अवधि में 20.87 करोड़ टन था। इसमें गैर कोकिंग कोयला का हिस्सा 13.6 करोड़ टन था। कोकिंग कोयला का हिस्सा 4.73 करोड़ टन था।

चुनाव के बाद प्रमुख शहरों में बढ़ सकती है मकानों की बिक्री
लोकसभा चुनाव से रियल एस्टेट क्षेत्र को तेजी मिल सकती है। दो लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए एनारॉक ने कहा, इस साल रियल एस्टेट कारोबार नए शिखर पर जा सकता है। वर्तमान में महंगाई नियंत्रण में है। इससे घर खरीदारों के बीच आत्मविश्वास बढ़ा है। 2019 के बाद 2020 की शुरुआत में कोरोना से रियल एस्टेट की वृद्धि अस्थाई रूप से थम गई। हालांकि 2021 के बाद यह क्षेत्र तेज गति से आगे बढ़ा। यह साल आवास की बिक्री और नए लॉन्च का रिकॉर्ड बना सकता है। 2019 में चुनाव के बाद 2.61 लाख मकानों की बिक्री हुई। इस साल 2.37 लाख नए मकान लॉन्च हुए। 2014 में 7 प्रमुख शहरों में 3.45 लाख मकान बिके। 5.45 लाख नए मकानों की लॉन्चिंग हुई, जो किसी एक साल में सबसे अधिक लॉन्चिंग हुई थी।

आपूर्ति घटने से गर्मी में 90 डॉलर प्रति बैरल के पार जा सकता है कच्चा तेल
ब्रोकिंग फर्म मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि इस गर्मी में कच्चे तेल का भाव 90 डॉलर के पार जा सकता है। आपूर्ति में कमी और मांग में तेजी के कारण कीमतें बढ़ने की उम्मीद है। इसी के साथ ब्रोकिंग फर्म ने कई तिमाहियों की भी कीमतों का अनुमान बता दिया है। मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक, अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कच्चा तेल 82.5 डॉलर से बढ़कर 85 डॉलर प्रति बैरल रह सकता है। दूसरी तिमाही में यह 87.5 डॉलर और चौथी तिमाही में 85 डॉलर कीमत रह सकती है। उधर, कच्चे तेल की कीमतें बृहस्पतिवार को चार महीने के उच्च स्तर के करीब 87 डॉलर पर पहुंच गईं। कीमतें आगे रूस और यूक्रेन के तनाव पर तय होंगी। रूसी रिफाइनरी पर यूक्रेन के हमले से वैश्विक पेट्रोलियम आपूर्ति पर असर पड़ सकता है। इससे कीमतों में तेजी आ सकती है। इस महीने में यूक्रेन के ड्रोन ने रूस की सात रिफाइनरी पर हमला किए हैं।  

टाटा केमिकल को 104 करोड़ रुपये का नोटिस
टाटा केमिकल को आयकर विभाग ने 103.63 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। यह नोटिस ब्याज को रोकने पर भेजा गया है। कंपनी ने बताया कि वह मामले को कानूनी सलाह के आधार पर नेशनल फेसलेस अपील सेंटर के पास इस ऑर्डर के खिलाफ अपील करेगी।

पीई-वीसी निवेश 39% गिरा
प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल निवेश फरवरी में 39% गिरकर 2.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। एक साल पहले समान अवधि में 3.7 अरब डॉलर था। मासिक आधार पर 67 फीसदी की गिरावट है। कुल 120 सौदे हुए हैं।


84% दिहाड़ी कामगार काम से संतुष्ट, सामाजिक सुरक्षा चुनौती
देश के 84 फीसदी दिहाड़ी कामगार अपने काम से संतुष्ट हैं। 29 फीसदी मानते हैं कि यहां कमाई की ज्यादा क्षमता है। 24 फीसदी कहते हैं कि स्वतंत्रता ज्यादा है। इस वजह से वे इस क्षेत्र में काम करने के लिए उत्साहित रहते हैं। इप्सोस रिसर्च ने बृहस्पितवार को बताया कि उसने अक्तूबर और नवंबर में यह सर्वे किया है। इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलूरू, कोलकाता और हैदराबाद शामिल हैं। स्विगी, जोमैटो, ऊबर, ओला, रैपिडो, अमेजन, फ्लिपकार्ट, जेप्टो, बिग बास्केट जैसे प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले 3,668 कामगारों के साथ सर्वे किया गया है। 65 फीसदी गिग कामगार तीन साल से काम कर रहे हैं। 88 फीसदी गिग कामगारों के लिए दिहाड़ी रोजगार ही उनकी आय का प्राथमिक स्रोत है। दो तिहाई मानते हैं कि यह प्लेटफॉर्म उनकी आजीविका चलाने के लिए पर्याप्त मासिक आय देता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed