ईडी के सामने फिर से नहीं पेश हुईं चंदा कोचर, खराब स्वास्थ्य का दिया हवाला
आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर वीडियोकॉन केस के सिलसिले में सोमवार को ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुईं। चंदा ने कहा कि उनका स्वास्थ्य सही नहीं है, जिसके चलते वो आने में असमर्थ हैं।
दोबारा भेजा जाएगा समन
ईडी के अधिकारियों ने कहा है कि चंदा कोचर को एक बार फिर से समन भेजा जाएगा और इसी हफ्ते के अंत तक उनको पेश होने के लिए कहा जाएगा। चंदा कोचर पिछले हफ्ते भी ईडी के सामने पेश नहीं हुईं थी। तब भी उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए पेश होने से मना कर दिया था।
सूत्रों ने कहा कि फिलहाल चंदा ने खराब स्वास्थ्य और कुछ निजी प्रतिबद्धताओं का हवाला देकर एजेंसी से उपस्थित होने के लिए थोड़ा समय मांगा है। लेकिन वह जल्द ही एजेंसी के सामने उपस्थित होंगी।
बैंक अधिकारियों से होगी पूछताछ
ईडी अब बैंक के अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ करेगा, ताकि उसको केस के सिलसिले में कुछ और सुराग मिल सकें। पिछले महीने ईडी ने चंदा और उनके पति दीपक कोचर से पूछताछ की थी, और उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया था।
पीएमएलए के तहत जब्त होगी संपत्ति
जांच एजेंसी पीएमएलए कानून के तहत उनकी संपत्ति को भी जब्त कर सकती है। चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर से भी एजेंसी ने कई बार पूछताछ की थी। फिलहाल कोर्ट ने राजीव के खिलाफ लुकआउट नोटिस को हटाने और सिंगापुर जाने की अनुमति दे दी है।
1875 करोड़ का घोटाला
बता दें कि ईडी ने 1875 करोड़ रुपये के इस घोटाले में बैंक के सीईओ पद से हटाई जा चुकी चंदा और उनके पति दीपक कोचर से पिछले महीने भी सवाल किए थे और उनके बयान दर्ज किए थे। इसके लिए चंदा और दीपक को कई बार एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित होना पड़ा था।