{"_id":"66b95179d35291ad3b0a8623","slug":"choose-only-trusted-apps-to-avoid-fraud-third-party-takes-charges-2024-08-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"सावधानी: धोखाधड़ी से बचने के लिए विश्वसनीय एप को ही चुनें, थर्ड पार्टी का इस्तेमाल करने पर कमीशन देना होता है","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
सावधानी: धोखाधड़ी से बचने के लिए विश्वसनीय एप को ही चुनें, थर्ड पार्टी का इस्तेमाल करने पर कमीशन देना होता है
अजीत सिंह, नई दिल्ली
Published by: विशांत श्रीवास्तव
Updated Mon, 12 Aug 2024 05:34 AM IST
सार
इस समय विभिन्न प्रकार के वित्तीय और निवेश साधनों के मिलते-जुलते एप प्ले स्टोर पर हैं। लोग ऐसे एप के झांसे में आकर पैसा गंवा रहे हैं। अब हर बैंक सभी तरह की निवेश-वित्तीय सेवाओं के लिए एक ही एप ला रहे हैं।
विज्ञापन
FAKE APP ALERT
- फोटो : CYBERDOST/X
विज्ञापन
विस्तार
देश के प्रमुख बैंक और वित्तीय सेवाएं देने वाले संस्थान ऐसे एप ला रहे हैं, जहां आपको सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल रही हैं। इसमें शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड और बीमा में निवेश एक क्लिक पर संभव हैं। इनके साथ जितने भी निवेश के साधन हैं जैसे बैंक एफडी, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, रिकरिंग जमा या फिर एसआईपी, सभी इन एप के जरिये आप कर सकते हैं।
इनकी सबसे बड़ी बात यह होती है कि ये बहुत ही विश्वसनीय होते हैं। अमूमन आजकल छोटे-छोटे तमाम एप हैं जो वित्तीय और निवेश की सेवाएं देते हैं। लेकिन यह थर्ड पार्टी होते हैं जो आपकी हर सेवाओं पर एक निश्चित शुल्क लेते हैं। ऐसे में आप किसी बैंक के एप से सीधे निवेश करते हैं तो आप इस तरह के शुल्क या कमीशन से बच जाते हैं।
एचडीएफसी और अन्य बैंकों के अपने एप
एसबीआई जहां योनो के जरिये अपने ग्राहकों को सभी सेवाएं देता है, वहीं आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक भी इसी तरह की सभी सेवाएं अपने-अपने एप पर देते हैं। हाल में एचडीएफसी बैंक ने इसी तरह का स्मार्टवेल्थ एप लॉन्च किया है। यह सभी ग्राहकों तक इन सेवाओं को पहुंचाने, निवेश को सरल और पारदर्शी बनाने के इरादे से बेहतर निवेश प्लेटफॉर्म है।
एचडीएफसी बैंक स्मार्टवेल्थ में कई विशेषताएं शामिल हैं। इससे निवेशकों को सही निवेश निर्णय लेने में मदद मिलती हैं। मौजूदा-नए निवेशकों को ध्यान में रखकर बनाया गया यह एप ग्राहकों को उनकी निवेश यात्रा पर नियंत्रण रखने की सुविधा भी देता है।
बैंकों के एप से निवेश करना फायदेमंद
निवेश सलाहकार महेश पाटिल कहते हैं कि जब आप थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कमीशन देना होता है। ठीक उसी तरह, जैसे आप अपने बैंक के बजाय दूसरे बैंकों के एटीएम का उपयोग करते हैं। आप शेयर बाजार में निवेश के लिए तीसरी पार्टी के एप में पैसे रखते हैं तो वहां आपको कोई ब्याज नहीं मिलता है। यही पैसा आप उस बैंक में रखें जिसके पास निवेश एप है तो जब तक खाते में पैसा रहेगा आपको ब्याज मिलेगा। स्मार्टवेल्थ की खासियत यह है कि उपयोग करना आसान है और इसे पहली बार निवेश करने वालों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। यहां कंसोलिडेटेड अकाउंट स्टेटमेंट की भी सुविधा है।
बैंकों के इस तरह के एप में पोर्टफोलियो रिबैलेंसिंग सुविधा भी होती है। इससे ग्राहक को उतार-चढ़ाव वाली बाजार परिस्थितियों में उनके निवेश को बदलने और वित्तीय योजना के अनुरूप रखने में मदद मिलती है।
Trending Videos
इनकी सबसे बड़ी बात यह होती है कि ये बहुत ही विश्वसनीय होते हैं। अमूमन आजकल छोटे-छोटे तमाम एप हैं जो वित्तीय और निवेश की सेवाएं देते हैं। लेकिन यह थर्ड पार्टी होते हैं जो आपकी हर सेवाओं पर एक निश्चित शुल्क लेते हैं। ऐसे में आप किसी बैंक के एप से सीधे निवेश करते हैं तो आप इस तरह के शुल्क या कमीशन से बच जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एचडीएफसी और अन्य बैंकों के अपने एप
एसबीआई जहां योनो के जरिये अपने ग्राहकों को सभी सेवाएं देता है, वहीं आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक भी इसी तरह की सभी सेवाएं अपने-अपने एप पर देते हैं। हाल में एचडीएफसी बैंक ने इसी तरह का स्मार्टवेल्थ एप लॉन्च किया है। यह सभी ग्राहकों तक इन सेवाओं को पहुंचाने, निवेश को सरल और पारदर्शी बनाने के इरादे से बेहतर निवेश प्लेटफॉर्म है।
एचडीएफसी बैंक स्मार्टवेल्थ में कई विशेषताएं शामिल हैं। इससे निवेशकों को सही निवेश निर्णय लेने में मदद मिलती हैं। मौजूदा-नए निवेशकों को ध्यान में रखकर बनाया गया यह एप ग्राहकों को उनकी निवेश यात्रा पर नियंत्रण रखने की सुविधा भी देता है।
बैंकों के एप से निवेश करना फायदेमंद
निवेश सलाहकार महेश पाटिल कहते हैं कि जब आप थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कमीशन देना होता है। ठीक उसी तरह, जैसे आप अपने बैंक के बजाय दूसरे बैंकों के एटीएम का उपयोग करते हैं। आप शेयर बाजार में निवेश के लिए तीसरी पार्टी के एप में पैसे रखते हैं तो वहां आपको कोई ब्याज नहीं मिलता है। यही पैसा आप उस बैंक में रखें जिसके पास निवेश एप है तो जब तक खाते में पैसा रहेगा आपको ब्याज मिलेगा। स्मार्टवेल्थ की खासियत यह है कि उपयोग करना आसान है और इसे पहली बार निवेश करने वालों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। यहां कंसोलिडेटेड अकाउंट स्टेटमेंट की भी सुविधा है।
बैंकों के इस तरह के एप में पोर्टफोलियो रिबैलेंसिंग सुविधा भी होती है। इससे ग्राहक को उतार-चढ़ाव वाली बाजार परिस्थितियों में उनके निवेश को बदलने और वित्तीय योजना के अनुरूप रखने में मदद मिलती है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन