{"_id":"68211fc22a355334a40ed434","slug":"choose-quality-investments-in-the-ups-and-downs-of-the-market-you-will-always-be-profitable-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Investment Tips: बाजार के उतार-चढ़ाव में चुनें क्वालिटी वाले निवेश, हमेशा फायदे में रहेंगे","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Investment Tips: बाजार के उतार-चढ़ाव में चुनें क्वालिटी वाले निवेश, हमेशा फायदे में रहेंगे
अजीत सिंह
Published by: बशु जैन
Updated Mon, 12 May 2025 03:38 AM IST
विज्ञापन
सार
दुनियाभर में देशों के बीच तनाव से उपजे हालात के बीच शेयर बाजारों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में विश्लेषकों का मानना है कि आगे क्वालिटी वाले निवेश के विकल्प बेहतर साबित होंगे। इसका गणित बताती अजीत सिंह की रिपोर्ट...।

Investment
- फोटो : AdobeStock

विस्तार
दुनियाभर में देशों के बीच तनाव से उपजे हालात के बीच शेयर बाजारों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में विश्लेषकों का मानना है कि आगे क्वालिटी वाले निवेश के विकल्प बेहतर साबित होंगे। इसका गणित बताती अजीत सिंह की रिपोर्ट...।
आज के आर्थिक अनिश्चितता और धीमी वृद्धि के माहौल में मजबूत वित्तीय स्थिति और टिकाऊ लाभप्रदता वाले व्यवसाय सबसे अलग हैं। देशों के बीच तनाव, ब्याज दरों में वृद्धि और घरेलू आय चक्र में नरमी सहित बढ़ती वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच क्वालिटी वाले शेयर तूफान का सामना कर सकते हैं। ये कंपनियां आमतौर पर अपनी मजबूत खाता-बही और वृद्धि के कारण अस्थिरता की अवधि में बेहतर प्रदर्शन करती हैं।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल क्वालिटी फंड का एनएफओ भी कुछ इसी तरह का फंड है। इसका लक्ष्य उचित मूल्यांकन पर उपलब्ध उच्च क्वालिटी वाली कंपनियों का चयन करके इस संभावना का लाभ उठाना है, जिससे बाजार चक्रों में प्रदर्शन करने के लिए डिजाइन किया गया एक लचीला पोर्टफोलियो बनाने का लक्ष्य है।
ये भी पढ़ें: विदेशी निवेशकों की वापसी से शेयर बाजार में लौटी रौनक, एक माह में 4.57 फीसदी बढ़ा भारतीय बाजार
उचित मूल्यांकन पर कंपनियों का होता है चयन
क्वालिटी वाली थीम ने व्यापक बाजारों व गति, मूल्य जैसी अन्य शैलियों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया था। इससे आज इनका मूल्यांकन काफी अच्छा हो गया है, जो निवेश करने के लिए बेहतर समय है। इस तरह के क्वालिटी वाले फंड के पोर्टफोलियो में लगभग 625 कंपनियों को कड़े क्वालिटी और मूल्यांकन फिल्टर के तहत मापा जाता है। इसके आधार पर 40-60 कंपनियों का चयन किया जाता है।
बेहतर कंपनियों में निवेश का यह सही समय
इस तरह की स्कीम का लक्ष्य उन कंपनियों में निवेश करना है जो मजबूत बुनियादी बातों जैसे कि इक्विटी पर उच्च रिटर्न (आरओई), मजबूत नकदी प्रवाह और अच्छे पूंजी आवंटन के इतिहास को प्रदर्शित करती हैं। ये कारक, एक उचित मूल्यांकन दृष्टिकोण के साथ मिलकर योजना की स्टॉक चयन रणनीति की रीढ़ बन सकते हैं। उच्च गुणवत्ता वाले व्यवसायों में निवेश से बेहतर परिणाम मिलते हैं। निफ्टी-200 क्वालिटी-30 टोटल रिटर्न इंडेक्स ने 2005 से 2025 के बीच निफ्टी-200 टोटल रिटर्न इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है।
बाजार का आगे कम हो सकता है प्रदर्शन
महामारी के बाद अर्थव्यवस्थाओं में सुधार के साथ ही शेयर बाजार में भारी तेजी देखी गई। लेकिन इक्विटी बाजार अब राहत की सांस ले रहे हैं। संभावना है कि बाजार आगे उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे। ऐसे माहौल में, क्वालिटी वाले निवेश के साधन बेहतर प्रदर्शन कर सकतें हैं क्योंकि उच्च गुणवत्ता वाले व्यवसाय बाजार में गिरावट के समय अधिक लचीले होते हैं।
ये भी पढ़ें: मुश्किल वक्त में नहीं होगी वित्तीय समस्या, ये पांच नियम बना सकते हैं सशक्त
गुणवत्तापूर्ण निवेश में ऐसे व्यवसायों में निवेश करना शामिल है, जो अपने उद्योग पर हावी हैं। इनके पास मजबूत आय और स्थिर खाता-बही का ट्रैक रिकॉर्ड है। इन व्यवसायों को सही कीमतों पर खरीदने पर परिणाम फायदेमंद हो सकते हैं। -राजेश बंसल, एमडी, मिडास फिनसर्व
विज्ञापन
Trending Videos
आज के आर्थिक अनिश्चितता और धीमी वृद्धि के माहौल में मजबूत वित्तीय स्थिति और टिकाऊ लाभप्रदता वाले व्यवसाय सबसे अलग हैं। देशों के बीच तनाव, ब्याज दरों में वृद्धि और घरेलू आय चक्र में नरमी सहित बढ़ती वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच क्वालिटी वाले शेयर तूफान का सामना कर सकते हैं। ये कंपनियां आमतौर पर अपनी मजबूत खाता-बही और वृद्धि के कारण अस्थिरता की अवधि में बेहतर प्रदर्शन करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल क्वालिटी फंड का एनएफओ भी कुछ इसी तरह का फंड है। इसका लक्ष्य उचित मूल्यांकन पर उपलब्ध उच्च क्वालिटी वाली कंपनियों का चयन करके इस संभावना का लाभ उठाना है, जिससे बाजार चक्रों में प्रदर्शन करने के लिए डिजाइन किया गया एक लचीला पोर्टफोलियो बनाने का लक्ष्य है।
ये भी पढ़ें: विदेशी निवेशकों की वापसी से शेयर बाजार में लौटी रौनक, एक माह में 4.57 फीसदी बढ़ा भारतीय बाजार
उचित मूल्यांकन पर कंपनियों का होता है चयन
क्वालिटी वाली थीम ने व्यापक बाजारों व गति, मूल्य जैसी अन्य शैलियों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया था। इससे आज इनका मूल्यांकन काफी अच्छा हो गया है, जो निवेश करने के लिए बेहतर समय है। इस तरह के क्वालिटी वाले फंड के पोर्टफोलियो में लगभग 625 कंपनियों को कड़े क्वालिटी और मूल्यांकन फिल्टर के तहत मापा जाता है। इसके आधार पर 40-60 कंपनियों का चयन किया जाता है।
बेहतर कंपनियों में निवेश का यह सही समय
इस तरह की स्कीम का लक्ष्य उन कंपनियों में निवेश करना है जो मजबूत बुनियादी बातों जैसे कि इक्विटी पर उच्च रिटर्न (आरओई), मजबूत नकदी प्रवाह और अच्छे पूंजी आवंटन के इतिहास को प्रदर्शित करती हैं। ये कारक, एक उचित मूल्यांकन दृष्टिकोण के साथ मिलकर योजना की स्टॉक चयन रणनीति की रीढ़ बन सकते हैं। उच्च गुणवत्ता वाले व्यवसायों में निवेश से बेहतर परिणाम मिलते हैं। निफ्टी-200 क्वालिटी-30 टोटल रिटर्न इंडेक्स ने 2005 से 2025 के बीच निफ्टी-200 टोटल रिटर्न इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है।
बाजार का आगे कम हो सकता है प्रदर्शन
महामारी के बाद अर्थव्यवस्थाओं में सुधार के साथ ही शेयर बाजार में भारी तेजी देखी गई। लेकिन इक्विटी बाजार अब राहत की सांस ले रहे हैं। संभावना है कि बाजार आगे उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे। ऐसे माहौल में, क्वालिटी वाले निवेश के साधन बेहतर प्रदर्शन कर सकतें हैं क्योंकि उच्च गुणवत्ता वाले व्यवसाय बाजार में गिरावट के समय अधिक लचीले होते हैं।
ये भी पढ़ें: मुश्किल वक्त में नहीं होगी वित्तीय समस्या, ये पांच नियम बना सकते हैं सशक्त
गुणवत्तापूर्ण निवेश में ऐसे व्यवसायों में निवेश करना शामिल है, जो अपने उद्योग पर हावी हैं। इनके पास मजबूत आय और स्थिर खाता-बही का ट्रैक रिकॉर्ड है। इन व्यवसायों को सही कीमतों पर खरीदने पर परिणाम फायदेमंद हो सकते हैं। -राजेश बंसल, एमडी, मिडास फिनसर्व