सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   no financial problems in difficult times, these five rules can make you strong

Financial Tips: मुश्किल वक्त में नहीं होगी वित्तीय समस्या, ये पांच नियम बना सकते हैं सशक्त

कालीचरण Published by: बशु जैन Updated Mon, 12 May 2025 03:22 AM IST
विज्ञापन
सार

मुश्किल दौर में अपने और परिवार की रोजमर्रा की आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए आपके पास पर्याप्त फंड होना चाहिए। नौकरी जाने और कोई बीमारी होने जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए आपका वित्तीय रूप से सशक्त होना जरूरी है, जिसके लिए इन पांच नियमों का पालन कर सकते हैं।

no financial problems in difficult times, these five rules can make you strong
वित्तीय प्रबंधन (सांकेतिक फोटो) - फोटो : amar ujala
loader

विस्तार
Follow Us

साल-दर-साल बढ़ती महंगाई, बढ़ती आर्थिक अनिश्चितता और नौकरियों पर संकट के मौजूदा दौर में वित्तीय प्रबंधन की अहमियत काफी बढ़ जाती है। मुश्किल दौर में अपने और परिवार की रोजमर्रा की आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए आपके पास पर्याप्त फंड होना चाहिए। नौकरी जाने और कोई बीमारी होने जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए आपका वित्तीय रूप से सशक्त होना जरूरी है, जिसके लिए इन पांच नियमों का पालन कर सकते हैं।
Trending Videos


70 का नियम
इस नियम के जरिये आप पता लगा सकते हैं कि लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से आपके निवेश की रकम कितने साल में आधी हो जाएगी। इसके लिए 70 में मौजूदा महंगाई दर से भाग दें।
विज्ञापन
विज्ञापन

उदाहरण : अगर मौजूदा महंगाई दर 5 फीसदी है तो इससे 70 में भाग देने पर 14 आएगा। यानी महंगाई दर को देखते हुए अगर अपना निवेश नहीं बढ़ाते हैं तो 14 साल में आपका निवेश आधा हो जाएगा।  

40 फीसदी ईएमआई
अपनी मासिक आय का 40 फीसदी ही ईएमआई पर खर्च करें। वित्तीय कंपनियां कर्ज देने के लिए इस नियम का उपयोग करती हैं, लेकिन आप भी इसकी मदद से अपनी वित्तीय स्थिति का प्रबंधन कर सकते हैं।
उदाहरण : मान लीजिए, आपकी कुल मासिक कमाई 60,000 रुपये है तो ईएमआई पर अधिक-से-अधिक 24,000 रुपये तक ही खर्च करें।

ये भी पढ़ें:  UPI नहीं कैश में ज्यादा खरीदारी कर रहे इन राज्यों के लोग, हर माह इतने रुपए ATM से निकालते हैं भारतीय

72 का नियम
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका पैसा कितने साल में दोगुना हो जाएगा, तो इसके लिए निवेश पर मिल रहे मौजूदा ब्याज दर से 72 में भाग दें।
उदाहरण : अगर आपको निवेश पर 12 फीसदी का ब्याज मिल रहा है तो इससे 72 में भाग देने पर 6 बचेगा। यानी 12 फीसदी ब्याज दर पर आपका पैसा 6 साल में दोगुना हो जाएगा। अगर ब्याज दर 9 फीसदी है तो 8 साल में आपकी रकम दोगुनी होगी।

सेवानिवृत्ति के बाद के लिए 4% का नियम
सेवानिवृत्ति के बाद अगर वित्तीय रूप से आजाद होना चाहते हैं तो आपके पास सालाना खर्चे का 25 गुना तक फंड होना चाहिए।
उदाहरण : 50 साल की उम्र के बाद अगर सालाना खर्च 6 लाख रुपये है और आप स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेना चाहते हैं तो आपके पास 1.50 करोड़ रुपये का फंड होना चाहिए। इसका आधा हिस्सा यानी 50 फीसदी राशि निश्चित रिटर्न वाली योजनाओं में निवेश करें और आधी रकम इक्विटी में डालें।

जीवन बीमा नियम
जीवन बीमा का सम एश्योर्ड यानी कुल बीमित राशि आपकी सालाना आय का 20 गुना होनी चाहिए।  
उदाहरण : अगर आपकी सालाना कमाई पांच लाख रुपये है तो आपको कम-से-कम एक करोड़ रुपये का जीवन बीमा अवश्य कराना चाहिए।  

ये भी पढ़ें: सब्जियों के भाव घटने से घर में पकाई जाने वाली शाकाहारी थाली 4% सस्ती, मांसाहारी थाली का ये है रेट

आपातकालीन फंड बना रहें चिंतामुक्त
बीमारी और नौकरी जाने जैसी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन फंड जरूर बनाएं। यह फंड आपकी कुल मासिक आय का कम-से-कम 3 गुना होना चाहिए। मुश्किल हालात में और बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए आप चाहें तो अपनी कुल मासिक कमाई का करीब 6 फीसदी तक आपात फंड में जमा कर सकते हैं।  -स्वीटी मनोज जैन, निवेश एवं कर सलाहकार
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed