सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Cloudflare issues statement amid technical outage, says dashboard API issue resolved

Cloudflare: तकनीकी खराबी के बीच क्लाउडफ्लेयर का बयान, कहा- डैशबोर्ड से जुड़ी API समस्या सुलझी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 05 Dec 2025 04:07 PM IST
सार

क्लाउडफ्लेयर में आई तकनीकी खराबी से दुनियाभर में कई वेबसाइटें प्रभावित हुईं, जिनमें कैनवा और डाउनडिटेक्टर जैसे प्लेटफॉर्म शामिल रहे। इसका असर भारत में भी दिखा और जेरोधा, ग्रो जैसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित रहीं। बाद में क्लाउडफ्लेयर ने डैशबोर्ड से जुड़ी API समस्या ठीक करने का बयान जारी किया।

विज्ञापन
Cloudflare issues statement amid technical outage, says dashboard API issue resolved
क्लाउडफ्लेयर - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्लाउडफ्लेयर में शुक्रवार को आई बड़ी तकनीकी खराबी के कारण दुनियाभर में कई वेबसाइटों की सेवाएं बाधित हो गईं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स ने आउटेज की शिकायतों की बाढ़ ला दी। इसमें डिजाइन प्लेटफॉर्म कैनवा और ट्रैकिंग साइट डाउनडिटेक्टर समेत कई लोकप्रिय सेवाएं कुछ समय के लिए ठप रहीं।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: The Bonus Market Update: ब्याज दरों में कटौती के बाद बाजार में लौटी तेजी; सेंसेक्स 447 अंक उछला

विज्ञापन
विज्ञापन

भारत में भी दिखा इसका असर

अमेरिका स्थित क्लाउडफ्लेयर के आउटेज का असर भारत में भी दिखा। घरेलू ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा, ग्रो और एंजल वन की सेवाएं भी प्रभावित रहीं, जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार यह दिक्कत मेंटेनेंस के चलते उत्पन्न हुई। बाद में जेरोधा ने सूचना दी कि उसकी काइट ट्रेडिंग सेवा अब पूरी तरह बहाल कर दी गई है। कंपनी ने सामान्य ट्रेडिंग शुरू होने की पुष्टि के साथ असुविधा के लिए खेद जताया।

क्लाउडफ्लेयर ने डैशबोर्ड संबंधी समस्या को किया ठीक

क्लाउडफ्लेयर ने बयान जारी कर कहा कि उसने डैशबोर्ड से जुड़े एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (APIs) की समस्या को ठीक कर लिया है। तकनीकी दिक्कत का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखाई दिया, जो प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 4.5% तक गिर गए। यह एक महीने में दूसरी बड़ी घटना है। नवंबर में भी क्लाउडफ्लेयर की खराबी से स्पॉटिफाई, चैटजीपीटी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' जैसी सेवाएं प्रभावित हुई थीं। इस बीच, सोशल मीडिया पर यूजर्स का आक्रोश झलका। कई लोगों ने कामकाज रुकने और बार-बार तकनीकी समस्याओं पर नाराजगी जताई, साथ ही कंपनी से स्थायी समाधान की मांग की।

क्लाउडफ्लेयर क्या है?

क्लाउडफ्लेयर दुनिया की प्रमुख इंटरनेट अवसंरचना कंपनियों में से एक है। यह वेबसाइटों की स्पीड बढ़ाने और उन्हें साइबर हमलों से सुरक्षित रखने का काम करती है। यह उपयोगकर्ता और वेबसाइट के बीच एक सुरक्षा ढाल की तरह काम करती है। चूंकि लाखों कंपनियां इसके नेटवर्क पर निर्भर हैं, इसलिए इसमें आई गड़बड़ी से कई असंबंधित वेबसाइटें भी एक साथ प्रभावित हो जाती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed