सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   CM KCR transformed Telangana into 'debt ridden' state, alleges Union Minister Nirmala Sitharaman

Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री ने तेलंगाना सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- केसीआर ने राज्य को कर्ज में डुबोया

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Tue, 21 Nov 2023 03:41 PM IST
सार

Nirmala Sitharaman: मलकाजगिरी से भाजपा उम्मीदवार एन रामचंदर राव के लिए आयोजित 'मीट एंड ग्रीट' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि तेलंगाना की अगली दो से तीन पीढ़ियां कर्ज चुकाएंगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना उन राज्यों में एक है जो शराब, पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का विरोध कर रहा है।

विज्ञापन
CM KCR transformed Telangana into 'debt ridden' state, alleges Union Minister Nirmala Sitharaman
निर्मला सीतारमण। - फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को हैदराबाद में आर्थिक नीतियों की विफलता के लिए तेलंगाना सरकार को घेरा। वित्त मंत्री ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केसीआर ने तेलंगाना को एक 'कर्ज में डूबे' राज्य में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि 2014 में गठन के समय जो राजस्व अधिशेष वाला राज्य था वह अब राजस्व घाटे वाला राज्य बन गया है और इसका 'श्रेय' मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को जाता है।

Trending Videos


मलकाजगिरी से भाजपा उम्मीदवार एन रामचंदर राव के लिए आयोजित 'मीट एंड ग्रीट' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि तेलंगाना की अगली दो से तीन पीढ़ियां कर्ज चुकाएंगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना उन राज्यों में एक है जो शराब, पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का विरोध कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा, "राज्य में विभिन्न तरीकों से निवेश आ रहा है पर राज्य (2014 में) राजस्व अधिशेष वाला राज्य था, वह अब राजस्व घाटे वाले राज्य में बदल गया है। इसका श्रेय केसीआर को जाता है। आज तेलंगाना कर्ज में डूबा हुआ है। अगली दो से तीन पीढ़ियों में, हमारे बच्चों को उन ऋणों को चुकाना होगा।"

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि संप्रग शासन के दौरान हमारे रक्षाकर्मी न केवल बुलेट प्रूफ जैकेट, बल्कि अन्य सुरक्षा उपकरणों से भी वंचित थे और उन 10 वर्षों के दौरान कोई खरीदारी नहीं की गई। राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के बारे में उन्होंने कहा कि यह सरकार से सरकार के बीच का समझौता है और तय कार्यक्रम के अनुसार हर विमान की आपूर्ति कर दी गई है।

उन्होंने कहा, "हाल के वर्षों में राष्ट्रीय हित में फैसले लिए गए। कोई रिश्वत नहीं दी गई या ऐसी कोई कंपनी नहीं है जिसके साथ हमारा कोई लेन-देन रहा। भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए सीतारमण ने कहा कि रामचंदर राव पार्टी के वफादार नेता हैं और उनकी छवि साफ-सुथरी है।"

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed