सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Commercial LPG to become costlier by Rs 15.50 from October 1, domestic cylinder prices stable

LPG Price: महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर, किस सिलेंडर की कीमत में कितना हुआ बदलाव आइए जानें

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 01 Oct 2025 11:51 AM IST
सार

19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 1 अक्तूबर से 15.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

विज्ञापन
Commercial LPG to become costlier by Rs 15.50 from October 1, domestic cylinder prices stable
एलपीजी सिलेंडर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बड़े बदलाव किए गए हैं। तेल विपणन कंपनियों ने 1 अक्तूबर से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 15.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। संशोधन के बाद, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1 अक्तूबर से 1595.50 रुपये होगी। यह बढ़ोतरी तेल विपणन कंपनियों द्वारा एलपीजी की कीमतों में नियमित मासिक संशोधन के तहत की गई है।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: US Tariff: भारतीय फर्नीचर निर्यातकों के लिए राहत, अमेरिकी टैरिफ 50% से घटकर 10 से 25 फीसदी हुआ

विज्ञापन
विज्ञापन

घरेलू एलपीजी की कीमतों को रखा गया स्थिर

हालांकि, 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका उपयोग घरों में खाना पकाने के लिए व्यापक रूप से किया जाता है। वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में समायोजन का मुख्य रूप से रेस्तरां, होटल और अन्य व्यवसायों पर प्रभाव पड़ेगा। वहीं घरों को अपने रसोई गैस बिलों में कोई बदलाव नहीं करना पड़ेगा।


इस बीच, 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतें 8 अप्रैल से समान बनी हुई हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 853 रुपये है, जबकि चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में कीमतें 868.50 रुपये, 879 रुपये और 852.50 रुपये पर स्थिर हैं।

सितंबर में कॉमर्शियल एलपीजी की कीमतों में हुई थी कटौती

पिछले महीने, 1 सितंबर को, तेल विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमतों में 51.50 रुपये की कमी की थी, जो 1 सितंबर से प्रभावी थी। उस कमी के बाद, दिल्ली में 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1580 रुपये हो गई थी। अगस्त में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,631.50 रुपये थी, जो घटकर 1,631.50 रुपये रह गई। 

केंद्र ने तेल कंपनियों को मुआवजा देने की मंजूरी दी

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अगस्त महीने में तेल कंपनियों को 12 भागों में 30,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने के केंद्र के हालिया फैसले की सराहना की, जिससे देश में एलपीजी की कीमतें स्थिर रहीं। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में 8 अगस्त को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद एलपीजी की कीमतें स्थिर रखने वाली तेल कंपनियों को बारह किस्तों में 30,000 करोड़ रुपये का मुआवजा देने को मंजूरी दे दी है। 



विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed