{"_id":"652fd8408d212d6d920e4dc4","slug":"court-allows-naresh-goyal-to-avail-home-cooked-food-in-prison-at-own-risk-2023-10-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Naresh Goyal: जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल जेल में मंगा सकेंगे घर का खाना, PMLA अदालत से मिली मंजूरी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Naresh Goyal: जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल जेल में मंगा सकेंगे घर का खाना, PMLA अदालत से मिली मंजूरी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Wed, 18 Oct 2023 06:57 PM IST
सार
Naresh Goyal: धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) से जुड़े मामलों के विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने गोयल की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तारी की अवधि के दौरान दैनिक आधार पर घर का खाना खाने की मंजूरी दे दी है।
विज्ञापन
जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
केनरा बैंक से 538 करोड़ रुपयों की गड़बड़ी के आरोप में गिरफ्तार जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को पीएमएलए की विशेष अदालत से राहत मिली है। अदालत ने गोयल को जेल में घर का खाने खाने की मंजूरी दे दी है।
Trending Videos
धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) से जुड़े मामलों के विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने गोयल की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तारी की अवधि के दौरान दैनिक आधार पर घर का खाना खाने की मंजूरी दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोर्ट ने कहा कि गोयल को उनकी याचिका के अनुसार घर पर तैयार खाना खाने की छूट दी जा रही है। यह मंजूरी उनकी खुद की और परिवारवालों व रिश्तेदारों की जिम्मेदारी पर अगले आदेश तक के लिए दी गई है। नरेश गोयल वर्तमान में दक्षिण मुंबई के अर्थर जेल रोड में न्यायिक हिरासत में हैं। उन पर केनरा बैंक से कथित धोखाधड़ी जुड़ा धन शोधन का आरोप है।
प्रवर्तन निदेशालय ने नरेश गोयल को एक सितंबर 2023 को अपने मुंबई स्थित दफ्तर में एक लंबी पूछताछ के बाद पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया था।