{"_id":"687b59be04f4a2ab900f6d73","slug":"demand-for-indian-tea-increased-in-the-world-26-crore-kg-exported-in-fy25-2025-07-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Export: भारतीय चाय की मांग दुनिया में बढ़ी, FY25 में 26 करोड़ किलोग्राम का हुआ निर्यात","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Export: भारतीय चाय की मांग दुनिया में बढ़ी, FY25 में 26 करोड़ किलोग्राम का हुआ निर्यात
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Sat, 19 Jul 2025 02:09 PM IST
विज्ञापन
सार
चार्य बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2025 में चाय निर्यात 2.85 प्रतिशत बढ़कर लगभग 26 करोड़ किलोग्राम हो गया है। इस दौरान दौरान उत्तर भारत से निर्यात की मात्रा 161.20 मिलियन किलोग्राम तक पहुंच गई। वहीं दक्षिण भारत से निर्यात 4.92 प्रतिशत घटकर 96.68 मिलियन किलोग्राम रह गया।
चाय (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
भारत के चाय निर्यात में वृद्धि दर्ज हुई है। चार्य बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2025 में भारत से चाय निर्यात पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 2.85 प्रतिशत बढ़ा। देश का चाय निर्यात 250.73 मिलियन किलोग्राम से बढ़कर 257.88 मिलियन किलोग्राम (लगभग 26 करोड़ किलोग्राम ) हो गया है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Report: मखाना टॉप सुपरफूड के रूप में उभरा, बदलती पसंदों से फूड इंडस्ट्री के लिए नए अवसर
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर भारत से निर्यात में हुई 8.15 प्रतिशत की वृद्धि
वित्त वर्ष 2025 के दौरान उत्तर भारत से निर्यात की मात्रा 161.20 मिलियन किलोग्राम तक पहुंच गई। यह वित्त वर्ष 2024 के 149.05 मिलियन किलोग्राम से 8.15 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। इसी प्रकार, दक्षिण भारत से निर्यात 2025 में 4.92 प्रतिशत घटकर 96.68 मिलियन किलोग्राम रह गया। यह इससे पिछले वित्त वर्ष में 101.68 मिलियन किलोग्राम था।
चाय निर्यात का मूल्य 290.97 रुपये पहुंचा
वहीं प्रति किलोग्राम चाय निर्यात का मूल्य बढ़कर 290.97 रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 2024 के 258.30 रुपये से 12.65 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
चाय निर्यात में लगातार हो रही वृद्धि
कैलेंडर वर्ष जनवरी से दिसंबर 2024 के दौरान, चाय निर्यात की मात्रा 256.17 मिलियन किलोग्राम तक पहुंच गई। यह जनवरी से दिसंबर 2023 की पिछली अवधि से 10.57 प्रतिशत की वृद्धि है। बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2024 के दौरान उत्तर भारत से निर्यात 10.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 155.49 मिलियन किलोग्राम रहा। वहीं दक्षिण भारत से यह 11.02 प्रतिशत के साथ 100.68 मिलियन किलोग्राम रहा।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन