सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Disinvestment Rs 40,951 crore behind, target unlikely to be met for fifth consecutive time

विनिवेश: 40,951 करोड़ पीछे, लक्ष्य लगातार पांचवीं बार पूरा होने की संभावना नहीं, मंजूरी के बाद भी मामला अटका

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: यशोधन शर्मा Updated Tue, 26 Dec 2023 06:21 AM IST
सार

सरकार ने चालू वित्त वर्ष यानी 2023-24 के लिए 51,000 करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य रखा है। लेकिन, अब तक करीब 20 फीसदी यानी 10,049 करोड़ रुपये ही आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) और बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये अल्पांश हिस्सेदारी बेचकर जुटाए गए हैं।

विज्ञापन
Disinvestment Rs 40,951 crore behind, target unlikely to be met for fifth consecutive time
विनिवेश - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगले साल होने वाले आम चुनावों से पहले सरकार ने निजीकरण की कार्रवाई लगभग रोक दी है। अब शेयर बाजारों में अल्पांश हिस्सेदारी बेचने का विकल्प चुना है। कुछ चुनिंदा घरानों को हिस्सेदारी बेचने के विपक्षी दलों के आरोपों के बीच सरकार ने यह कदम उठाया है। इसके परिणामस्वरूप सरकार लगातार पांचवीं बार भी विनिवेश लक्ष्य से चूक सकती है।
Trending Videos


सरकार ने चालू वित्त वर्ष यानी 2023-24 के लिए 51,000 करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य रखा है। लेकिन, अब तक करीब 20 फीसदी यानी 10,049 करोड़ रुपये ही आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) और बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये अल्पांश हिस्सेदारी बेचकर जुटाए गए हैं। इसका मतलब है कि सरकार चालू वित्त वर्ष में भी अपने विनिवेश लक्ष्य से 40,951 करोड़ रुपये पीछे है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन संपत्तियों की विभाजन प्रक्रिया में देरी
एससीआई, एनएमडीसी स्टील लि., बीईएमएल, एचएलएल लाइफकेयर व आईडीबीआई बैंक सहित कई केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) की रणनीतिक बिक्री चालू वित्त वर्ष में पूरी होने वाली है। हालांकि, अधिकांश सीपीएसई के संबंध में मुख्य एवं गैर-प्रमुख परिसंपत्तियों की विभाजन की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है। वित्तीय बोलियां आमंत्रित करने में देरी हुई है। कुल करीब 11 लेनदेन हैं, जो वर्तमान में निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग में लंबित हैं।

मंजूरी के बाद भी मामला अटका
राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल), कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) और एआई एसेट होल्डिंग लि. (एआईएएचएल) की सहयोगी कंपनियों में हिस्सा बेचने की सैद्धांतिक मंजूरी आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) से पहले ही मिल चुकी है। इसके बावजूद निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) आमंत्रित नहीं किया है।

चुनाव बाद ही इन कंपनियों का निजीकरण
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल), शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) और कॉनकॉर जैसी बड़ी निजीकरण योजनाएं पहले से ही ठंडे बस्ते में हैं। विश्लेषकों का मानना है कि सार्थक निजीकरण अप्रैल/मई के आम चुनाव के बाद ही हो सकता है। रणनीतिक विनिवेश निर्णय राजनीतिक आवश्यकताओं से संचालित हो रहे हैं। चुनाव नजदीक होने के कारण रणनीतिक बिक्री के मामले में कोई हलचल की उम्मीद नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed