Go First: गो फर्स्ट की उड़ानें 31 अगस्त तक के लिए रद्द, परिचालन कारणों से लिया फैसला
परिचालन कारणों से विमानना कंपनी ने यह फैसला लिया है। विमानन कंपनी ने यात्रियों से असुविधा के लिए माफी मांगी है।
विस्तार
गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपनी सभी उड़ानें 31 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी हैं। परिचालन कारणों से विमानना कंपनी ने यह फैसला लिया है। विमानन कंपनी ने यात्रियों से असुविधा के लिए माफी मांगी है।
Due to operational reasons, Go First flights until 31st August 2023 are cancelled: Go First pic.twitter.com/4KLNvxbj7B
विज्ञापन— ANI (@ANI) August 28, 2023विज्ञापन
इससे पहले गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपनी सभी उड़ानें 31 जुलाई तक के लिए रद्द कर दी थीं। दरअसल, आर्थिक संकट से जूझ रही कंपनी ने तीन मई से ही अपनी सभी उड़ानें बंद कर रखी हैं। तब, राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने यात्रा के लिए टिकट खरीदने वाले करीब 15.5 लाख यात्रियों को 597.54 करोड़ रुपये वापस करने की याचिका पर गो फर्स्ट के कर्जदाताओं की समिति तथा दिवाला व ऋण शोधन अक्षमता बोर्ड को नोटिस जारी किया था। संकटग्रस्त गो फर्स्ट के समाधान पेशेवर (आरपी) ने यात्रियों को पैसे वापस करने की अनुमति मांगने के लिए एनसीएलटी का रुख किया था।