सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Earnings of companies listed on stock market two and half year low in April-June

Stock Market: कंपनियों की कमाई अप्रैल-जून में करीब ढाई साल के निचले स्तर पर, टीसीएस की खराब रही शुरुआत

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Tue, 22 Jul 2025 07:19 AM IST
सार

अभी तक आए नतीजों से पता चलता है कि बैंकिंग, वित्त, एफएमसीजी और सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों का प्रदर्शन सबसे ज्यादा निराशाजनक रहा है। जून तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली 186 कंपनियों का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर बढ़कर पांच तिमाहियों के उच्च स्तर 18.5 फीसदी पर पहुंच गया।

विज्ञापन
Earnings of companies listed on stock market two and half year low in April-June
मुनाफे में भारी गिरावट - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों के लिए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) अच्छी नहीं रही। अभी तक जितनी भी कंपनियों के वित्तीय परिणाम आए हैं, उनमें से ज्यादातर की कमाई करीब ढाई साल यानी 9 तिमाहियों के निचले स्तर पर आ गई है। रिलायंस और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज कॉरपोरेट की भी आय और मुनाफा बहुत अच्छा नहीं रहा है।

Trending Videos


अभी तक आए नतीजों से पता चलता है कि बैंकिंग, वित्त, एफएमसीजी और सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों का प्रदर्शन सबसे ज्यादा निराशाजनक रहा है। जून तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली 186 कंपनियों का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर बढ़कर पांच तिमाहियों के उच्च स्तर 18.5 फीसदी पर पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: भारत-UK मुक्त व्यापार समझौता: दोनों देश 24 जुलाई को लगाएंगे मुहर, सालाना कारोबार में 25 अरब पाउंड उछाल की आशा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में यह भारी बढ़त इसलिए दिखी, क्योंकि कंपनी ने एशियन पेंट्स में 8,924 करोड़ रुपये में हिस्सा बेचा था। साथ ही, उसकी अन्य आय 15,119 करोड़ रुपये रही। अगर अन्य आय को मुनाफे से हटा दें तो बढ़त बहुत मामूली होगी। राजस्व केवल 4.6 फीसदी बढ़ा, जो नौ तिमाहियों में सबसे कम है। इस वजह से सोमवार को कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली। शुद्ध ब्याज मार्जिन पर दबाव एवं कम ऋण उठाव के बीच बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों ने कमजोर आंकड़े दर्ज किए हैं। हालांकि, पूंजीगत वस्तुओं और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों के लिए शुरुआती उम्मीदें ऊंची थीं, लेकिन अब तक के मौजूदा रुझान कंपनियों के कमजोर आय की ओर इशारा कर रहे हैं।

आईटी का प्रदर्शन पांच तिमाहियों में सबसे कम
आईटी क्षेत्र की कंपनियों का प्रदर्शन चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में पांच तिमाहियों में सबसे कम रहा है। इनका राजस्व 3.4 फीसदी और शुद्ध लाभ केवल 4.6 फीसदी बढ़ा है। विश्लेषकों ने तिमाही की शुरुआत में पूंजीगत वस्तुओं, सीमेंट, स्वास्थ्य सेवा, तेल-गैस और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में दोहरे अंकों में लाभ वृद्धि की उम्मीद जताई थी। हालांकि, वर्तमान विश्लेषण कुछ प्रारंभिक परिणामों पर आधारित है, क्योंकि आने वाले सप्ताह में और अधिक कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी, जिससे समग्र प्रदर्शन की स्पष्ट तस्वीर सामने आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: UPI: एसबीआई ग्राहक ध्यान दें! 22 जुलाई को काम नहीं करेगी SBI की यूपीआई सेवा, इस सेवा से कर सकते हैं लेनदेन

मुनाफे में भारी गिरावट
कंपनी लाभ में कमी 
एचडीएफसी बैंक 1.31 फीसदी
एचसीएल टेक 11 फीसदी
एक्सिस बैंक 4.0 फीसदी
टाटा एलेक्सी 22 फीसदी
टाटा कम्युनिकेशन 43 फीसदी
हैवेल्स इंडिया 15 फीसदी
(सभी आंकड़े पहली तिमाही के हैं)

टीसीएस की खराब रही शुरुआत
अप्रैल-जून तिमाही का सबसे पहला नतीजा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने जारी किया था। इसका शुद्ध मुनाफा तिमाही के दौरान सिर्फ 6 फीसदी बढ़ा था। आईटी कंपनियों में विप्रो और एलटीआई माइंडट्री का लाभ जरूर 11-11 फीसदी बढ़ा, लेकिन दूसरे क्षेत्र की कंपनियों को फायदा और मार्जिन पर दबाव का सामना करना पड़ा।
  • विश्लेषकों का मानना है कि आईटी और बैंकिंग की खाताबही में पहली तिमाही में दबाव दिखा है।
बैंकिग और वित्तीय नतीजों पर निगाहें
विश्लेषकों का कहना  है कि अभी बहुत कम कंपनियों के नतीजे आए हैं, इसलिए आगे के परिणाम पर नजर रखनी होगी। खासकर सरकारी बैंकों व वित्तीय कंपनियों पर। निजी क्षेत्र के बड़े बैंक नतीजे जारी कर चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed