{"_id":"650ad600ede8169d9f0f60ec","slug":"esic-added-19-88-lakh-new-members-in-july-know-what-the-figures-say-2023-09-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्वास्थ्य बीमा योजना: ईएसआईसी ने जुलाई में 19.88 लाख नए सदस्य जोड़े, जानें क्या कहते हैं आंकड़े","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
स्वास्थ्य बीमा योजना: ईएसआईसी ने जुलाई में 19.88 लाख नए सदस्य जोड़े, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Wed, 20 Sep 2023 04:52 PM IST
विज्ञापन
सार
ESIC: श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ईएसआईसी के अस्थायी पेरोल आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन महीने में 19.88 लाख नए कर्मचारी जुड़े। बयान में कहा गया कि इस दौरान लगभग 27,870 नए प्रतिष्ठान पंजीकृत हुए और उन्हें ईएसआईसी के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया।

ESIC

Trending Videos
विस्तार
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने जुलाई, 2023 में अपनी स्वास्थ्य बीमा योजना ईएसआई के तहत 19.88 लाख नये कर्मचारी जोड़े हैं। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ईएसआईसी के अस्थायी पेरोल आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन महीने में 19.88 लाख नए कर्मचारी जुड़े।
विज्ञापन
Trending Videos
बयान में कहा गया कि इस दौरान लगभग 27,870 नए प्रतिष्ठान पंजीकृत हुए और उन्हें ईएसआईसी के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया। आंकड़ों से पता चलता है कि युवाओं के लिए अधिक नौकरियां पैदा हुईं। इस दौरान जोड़े गए कुल 19.88 लाख कर्मचारियों में 9.54 लाख कर्मचारी 25 साल से कम उम्र के थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह जुलाई में महिला सदस्यों का शुद्ध नामांकन 3.82 लाख था, जबकि कुल 52 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को ईएसआई योजना के तहत पंजीकृत किया गया। बयान में कहा गया कि पेरोल आंकड़े अनंतिम है, क्योंकि आंकड़े जमा करना एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है।