{"_id":"6191ef91b5d73e3b690ac4d7","slug":"finance-minister-nirmala-sitharaman-will-hold-a-meeting-with-chief-ministers-of-states-today-discussion-will-be-held-on-speeding-up-economy","type":"story","status":"publish","title_hn":"Economy News: वित्त मंत्री आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगी बैठक, अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने पर होगी चर्चा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Economy News: वित्त मंत्री आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगी बैठक, अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने पर होगी चर्चा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 15 Nov 2021 10:57 AM IST
सार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वित्त मंत्रियों के साथ एक अहम बैठक करेंगी। इसमें अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए निजी निवेश को आकर्षित करने के मानकों पर चर्चा होगी।
विज्ञापन
Nirmala Sitaraman (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वित्त मंत्रियों के साथ एक अहम बैठक करेंगी। यह बैठक दोपहर तीन बजे होनी है। इसमें आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए वर्तमान समय का उपयोग करने के लिए केंद्र के साथ-साथ राज्यों के स्तर से भी प्रयास किए जाने के लिए व्यवस्था तैयार की जाएगी।
Trending Videos
विदेशी निवेश बढ़ाने पर होगी चर्चा
यह बैठक कोविड-19 की दो लहरों के बाद अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए निजी निवेश को आकर्षित करने के मानकों पर चर्चा होनी है। वित्त मंत्रालय के सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा इसे लेकर कहा था कि बैठक कोविड महामारी की दो लहरों के बाद तेजी से पटरी पर लौटती अर्थव्यवस्था की पृष्ठभूमि में हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्चुअल माध्यम से होगी बैठक
वित्त मंत्रालय ने इस बैठक को लेकर एक ट्वीट में जानकारी साझा की है। वर्चुअल माध्यम से होने वाली इस बैठक में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भागवत कराड़ भी हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के सचिव, राज्यों के मुख्य सचिव और वित्त सचिव भी बैठक में शामिल होंगे।