{"_id":"5869ef954f1c1b0b52158328","slug":"flipkart-suffers-14-crore-loss-daily","type":"story","status":"publish","title_hn":"फ्लिपकार्ट को 2016 में हर दिन झेलना पड़ा 14 करोड़ का घाटा, जानें क्या थी वजह?","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी ","slug":"business-diary"}}
फ्लिपकार्ट को 2016 में हर दिन झेलना पड़ा 14 करोड़ का घाटा, जानें क्या थी वजह?
टीम डिजिटल/ अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 02 Jan 2017 12:59 PM IST
विज्ञापन
ई-कॉमर्स कंपनी
विज्ञापन
देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के लिए 2016 अच्छा नहीं रहा। कंपनी को हर दिन 14 करोड़ का घाटा झेलना पड़ा। इक्नॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक फ्लिपकार्ट ने नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए काफी पैसा खर्च कर दिया। जिससे उसके घाटे में बढ़ोत्तरी हुई।
Trending Videos
हालांकि पिछले वित्तीय वर्ष में फ्लिपकार्ट को काफी मुनाफा हुआ था। पिछले वित्तीय वर्ष में फ्लिपकार्ट का रेवेन्यू लगभग 15,403 करोड़ रुपये तक रहा था। हालांकि बाद में कंपनी का बिजनेस प्रमोशन खर्च दोगुना होकर 1,100 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था और इसी वजह से कंपनी के घाटे में इजाफा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि कंपनी का दावा है कि फ्लिपकार्ट ग्रोथ की राह पर लौट आई है। कंपनी के सीईओ बिन्नी बंसल ने इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि कंपनी ग्रोथ की राह पर है और 2018 में तेज रफ्तार से ग्रोथ करेगी। बंसल का कहना है कि कंपनी 2017 तक बर्न रेट में 50 प्रतिशत तक कटौती करेगी। कंपनी का मानना है कि उसकी ग्रोथ में फैशन बिजनेस का बड़ा रोल रहने वाला है। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट को भले ही लॉस झेलना पड़ा हो लेकिन उसकी तुलना अमेरिका की दिग्गज कंपनी एमेजॉन से होती है।