{"_id":"62637f28a832570e0a16e0c6","slug":"forex-reserves-down-for-sixth-consecutive-week-after-down-by-311-mn-usd-to-usd-603-694-bn","type":"story","status":"publish","title_hn":"Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार छठे हफ्ते आई कमी, 31 करोड़ डॉलर घटकर यहां पहुंचा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार छठे हफ्ते आई कमी, 31 करोड़ डॉलर घटकर यहां पहुंचा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Sat, 23 Apr 2022 09:53 AM IST
सार
Forex Reserves latest News Update: 15 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में देश का फॉरेक्स रिजर्व 31.1 करोड़ डॉलर कम होगा 603.694 अरब डॉलर पर आ गया है। बता दें कि इसमें लगातार छठे हफ्ते गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले आठ अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.471 अरब डॉलर घटकर 604.004 अरब डॉलर रहा था।
विज्ञापन
फॉरेक्स
- फोटो : pixabay
विज्ञापन
विस्तार
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का सिलसिला जारी है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, 15 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में देश का फॉरेक्स रिजर्व 31.1 करोड़ डॉलर कम होगा 603.694 अरब डॉलर पर आ गया है। बता दें कि इसमें लगातार छठे हफ्ते गिरावट दर्ज की गई है।
Trending Videos
पिछले सप्ताह आई थी इतनी कमी
गौरतलब है कि इससे पहले, आठ अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.471 अरब डॉलर घटकर 604.004 अरब डॉलर रहा था। आरबीआई ने आंकड़े जारी कर बताया कि विदेशी मुद्रा भंडार में आई इस कमी की बड़ी वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां में गिरावट है। एफसीए 87.7 करोड़ डॉलर घटकर 536.768 अरब डॉलर रह गया। जो कि कुल मुद्रा भंडार का एक अहम हिस्सा होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
देश के स्वर्ण भंडार में हुआ इजाफा
एक ओर जहां एफसीए में गिरावट दर्ज की गई है, तो दूसरी ओर आलोच्य सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार 62.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 43.145 अरब डॉलर पर पहुंच गया। 15 अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा स्पेशल ड्राइंग राइट (एसडीआर) 4.4 करोड़ डॉलर घटकर 18.694 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में रखे गए देश का मुद्रा भंडार 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 5.086 अरब डॉलर पर आ गया है।