{"_id":"6582e574394dd3bce30e3af5","slug":"foxconn-submits-application-for-setting-up-semiconductor-unit-mos-it-2023-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Foxconn: फॉक्सकॉन ने सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने के लिए सरकार को दिया आवेदन, आईटी राज्य मंत्री ये बोले","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Foxconn: फॉक्सकॉन ने सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने के लिए सरकार को दिया आवेदन, आईटी राज्य मंत्री ये बोले
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Wed, 20 Dec 2023 06:32 PM IST
सार
Foxconn: आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि फॉक्सकॉन ने देश में सेमीकंडक्टर फैब की स्थापना के लिए संशोधित योजना के तहत अपना आवेदन जमा किया है। फॉक्सकॉन के वेदांता समूह के साथ भारत में चिप संयंत्र लगाने के लिए संयुक्त उद्यम से बाहर निकलने के बाद यह जानकारी सामने आई है।
विज्ञापन
फॉक्सकॉन का भारत में निवेश।
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने देश में सेमीकंडक्टर फैब स्थापित करने के लिए सरकार को आवेदन दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सरकार ने सेमीकंडक्टर सहित इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा देने, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं और उपकरणों में बड़े निवेश को प्रोत्साहित करने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए हैं।
Trending Videos
चंद्रशेखर ने कहा, "फॉक्सकॉन ने देश में सेमीकंडक्टर फैब की स्थापना के लिए संशोधित योजना के तहत अपना आवेदन जमा किया है।" फॉक्सकॉन के वेदांता समूह के साथ भारत में चिप संयंत्र लगाने के लिए संयुक्त उद्यम से बाहर निकलने के बाद यह जानकारी सामने आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संयुक्त उद्यम की गुजरात में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश से चिप संयंत्र लगाने की योजना थी। चंद्रशेखर ने कहा कि माइक्रोन की पहली सेमीकंडक्टर इकाई को सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम के तहत जून 2023 में मंजूरी दी गई थी और इकाई का निर्माण शुरू हो गया है।